Hamirpur News: जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण, स्ट्रांग रूम को लेकर दिया ये निर्देश

Hamirpur News: जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने बोर्ड परीक्षा के विभिन्न केंद्रों राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हमीरपुर, राजकीय इंटर कॉलेज हमीरपुर, इस्लामिया इंटर कॉलेज, श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमेड़ी का औचक निरीक्षण किया।;

Report :  Ravindra Singh
Update:2025-02-24 15:49 IST

जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण (Photo- Social Media)

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद में हमीरपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकलविहीन, शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से तथा बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्थाओं को लेकर आज जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने बोर्ड परीक्षा के विभिन्न केंद्रों राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हमीरपुर, राजकीय इंटर कॉलेज हमीरपुर, इस्लामिया इंटर कॉलेज, श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमेड़ी का औचक निरीक्षण किया।

गौरतलब हो कि यूपी बोर्ड परीक्षा का आज यह पहला दिन था। परीक्षा केंद्रों पर जिलाधिकारी ने स्वयं विभिन्न परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया, जिसमें परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से नकल विहीन सम्पन्न होती पाई गई। कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नही पाई गई।

सभी परीक्षा कक्ष खुले रखने के निर्देश

उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि में कोई भी कक्ष बंद न रखें, सभी कक्ष खुले होने चाहिए। जिलाधिकारी ने इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी रूम का निरीक्षण किया। इस मौके पर कैमरे चलित अवस्था में रिकार्डिंग की व्यवस्था सहित पाए गए। परीक्षा केंद्रों के अलावा जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए।

स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया

परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्रों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि पेपर समुचित सुरक्षा व्यवस्था में रखे जाए। केंद्र व्यवस्थापक से कहा कि सभी विषयो के पेपर क्रमसः अलग अलग रख कर आलमारी में रखे जाय। आलमारी को सील रखा जाए।

प्रश्नपत्रों को खोलने के पहले विषय, तिथि आदि का भली भांति पूर्वक अवलोकन कर लिया जाय इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान संबंधित विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्य तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News