Hamirpur News: गांव की शादी बनी चर्चा का विषय, हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई
Hamirpur News: बारात मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर शहर से हमीरपुर जिले के मुस्करा गांव आई थी। जहां पर दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से विदा कराकर ले गया।;
गांव की शादी बनी चर्चा का विषय, हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई (photo: social media )
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुई अनोखी विदाई से जिले भर में चर्चा का विषय बन गई। विदाई तो आपने बहुत सी देखी होंगी, पर धूमधाम से हुई इस शादी के बाद एक विदाई ऐसी भी हुई जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इस विदाई में गांव वालों की भीड़ जमा थी, तभी धूल उड़ाता हुआ हेलिकॉप्टर मैदान में उतरा और शोर मचाने लगा। शोर खुशी और उत्साह का था। गांव और परिवार वालों के साथ दूल्हा-दुल्हन हेलिकॉप्टर की ओर बढ़े, हेलिकॉप्टर से विदाई सभी के लिए यादगार हो गई।
जी हां पूरा मामला हमीरपुर जिले के मुस्करा गांव का है, जहां बारात मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर शहर से हमीरपुर जिले के मुस्करा गांव आई थी। जहां पर दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से विदा कराकर ले गया। हर लड़का लड़की का सपना होता है, कि वह अपनी शादी को यादगार बनाए, ऐसा ही वाक्या आज हमीरपुर जिले में देखने को मिला। जहां अपनी नवेली दुल्हन को विदा करने के लिए दुल्हा हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचा। 17 फरवरी को गांव के ही हिन्दू रीति रिवाज से हरपालपुर के रहने वाले वेदांत पुत्र रमाकांत राजपूत के साथ शादी हुई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और हेलीकॉप्टर से हुई विदाई जिले भर में चर्चा का विषय बन गई।