Hamirpur News : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 11 घायल
Hamirpur News : हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गयी। हादसे में 13 श्रद्धालुओं में से दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।;
two people died 11 injured in Road accident on Bundelkhand Expressway Hamirpur News in hindi (Photo: Social Media)
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में उस समय सनसनी फैल गई। जब हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गयी। हादसे में बस में सवार 13 श्रद्धालुओं में से दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 128 प्वाइंट का है। जहां शुक्रवार सुबह लगभग 6ः00 बजे एक्सप्रेसवे के किनारे खराब खड़े ट्रक में हिमाचल प्रदेश की श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस पीछे से जा घुसी। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 11 घायल श्रद्धालुओं को यूपीडा एवं स्थानीय एंबुलेंस की मदद से राठ सीएससी भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ मेला से वापस अपने घर जा रहे थे।