Hamirpur News: एक ही फंदे में झूले पति पत्नी, मचा हड़कंप
Hamirpur News: हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के बिंहुनी खुर्द गांव में एक दंपत्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।;
Hamirpur News: हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के बिंहुनी खुर्द गांव में एक दंपत्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी ने एक ही साड़ी से छत की कुंडी पर फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद को आत्महत्या की वजह बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक दंपत्ति का परिवार ईंट भट्टे पर मजदूरी करता है और घर पर केवल पति-पत्नी ही रहते थे। पड़ोसियों के अनुसार, घटना का पता तब चला जब एक बच्चा खेलते-खेलते मृतक के घर पहुंचा और कमरे में दोनों को फंदे से लटका देख घबराकर बाहर भागा। बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
Fatehpur News: एक ही फंदे में झूले पति पत्नी, मचा हड़कंपमौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राठ राजकुमार पांडे ने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर जांच शुरू कर दी गई है। घटना के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है, हालांकि अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।