Hamirpur News: जान से खिलवाड़! लड़की ने रेलवे ब्रिज पर किया डांस, जांच में जुटी पुलिस
Hamirpur News: युवती ने अपनी जान जोखिम में डालकर कानपुर बांदा रेल मार्ग पर यमुना नदी पर बने पुल पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।;
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र की एक युवती ने अपनी जान जोखिम में डालकर कानपुर बांदा रेल मार्ग पर यमुना नदी पर बने पुल पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रील वायरल होते ही स्थानीय पुलिस के साथ आरपीएफ, जीआरपी युवती की तलाश में जुट गई। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए युवती ने दोपहर में अचानक अपने अकाउंट से रील डिलीट कर दी है। यह रील चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि न्यूज़ट्रैक इस वायरल रील की पुष्टि नहीं करता है।
बता दें कि भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती कस्बे के एक मोहल्ले में रहती है। युवती को रील बनाने का शौक है। वह रोजाना सार्वजनिक स्थानों पर जाकर रील बनाती है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती है।
रेलवे ने पुल पर फोटोग्राफी पर लगा रखी है रोक
शनिवार को युवती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रील अपलोड किया। यह रील कानपुर बांदा रेल मार्ग पर यमुना नदी पर बने पुल पर शूट की गई है। जबकि रेलवे ने इस पुल पर फोटोग्राफी आदि पर रोक लगा रखी है। इसके बाद भी युवती नियमों को धता बताकर रील बनाने में सफल हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जीआरपी, आरपीएफ के साथ स्थानीय पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि
एसएचओ अनूप कुमार सिंह ने बताया कि युवती की तलाश की जा रही है। वहीं आरपीएफ घाटमपुर चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। युवती का पता किया जा रहा है। उसकी पहचान होते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।