Hamirpur News: हमीरपुर को IGRS रैंकिंग में मिला प्रदेश में प्रथम स्थान, मिले पूरे 115 अंक

Hamirpur News: IGRS के तहत दिसंबर 2024 में किए गए कार्यों की रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें हमीरपुर जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।;

Report :  Ravindra Singh
Update:2025-01-10 22:17 IST

Hamirpur tops IGRS ranking in the state with a full 115 points (Photo: Social Media)

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित IGRS के तहत दिसंबर 2024 में किए गए कार्यों की रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें हमीरपुर जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इस रैंकिंग में हमीरपुर को 115 में से 115 अंक मिले हैं, जो जिले की प्रशासनिक दक्षता और नागरिकों के प्रति पुलिस विभाग की जिम्मेदारी को दर्शाता है।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में यह सफलता प्राप्त हुई। जिलें के 14 में से 9 थाने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में प्रथम स्थान पर रहे, जिससे जिले ने प्रदेश स्तर पर यह गौरवपूर्ण स्थान हासिल किया। आईजीआरएस प्रणाली में शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के साथ-साथ शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेकर उनकी संतुष्टि पर भी विशेष ध्यान दिया गया।

आईजीआरएस सेल के प्रभारी उ0नि0 प्रिंस दिक्षित और उनकी टीम ने लगातार कार्य करते हुए शिकायतों के निस्तारण को प्रभावी बनाया। सेल में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य कर्मचारी भी शिकायतों के समाधान में जुटे रहे। इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक ने नियमित रूप से प्रकरणों की सर्किलवार समीक्षा कर गुणवत्तापूर्ण जांच सुनिश्चित की।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों को भूमि विवादों जैसे जटिल मुद्दों का समयबद्ध समाधान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही, पुलिस अधीक्षक ने आईजीआरएस कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहा और भविष्य में भी जनशिकायतों के निस्तारण में तेजी और गुणवत्ता को बनाए रखने का आह्वान किया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिलें की पुलिस टीम की सराहना की जा रही है, जिन्होंने नागरिकों के समस्याओं को सुलझाने में ईमानदारी से कार्य किया और प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाई।

Tags:    

Similar News