Hamirpur News: वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को महाकुंभ किया गया रवाना, जिलाधिकारी ने बस को दिखाई हरि झंडी

Hamirpur News: वृद्धजनों को महाकुंभ में स्नान के लिए ले जा रही इस बस को जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने वृद्धाश्रम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।;

Report :  Ravindra Singh
Update:2025-02-07 21:26 IST

वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को महाकुंभ किया गया रवाना (Photo- Social Media)

Hamirpur News: संगम नगरी प्रयागराज में शासन का निर्देश मिलने के बाद जनपद के मुख्यालय स्थित वृद्धाश्रम में निवासरत मेडिकली फिट पाए गए और गंगा स्नान करने के इच्छुक 42 वृद्धजनों को आज बस द्वारा महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज भेजा गया है। वृद्धजनों को महाकुंभ में स्नान के लिए ले जा रही इस बस को जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने वृद्धाश्रम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वृद्धजनों खाने-पीने आदि सभी के लिए समुचित व्यवस्था

इस मौके पर जिलाधिकारी ने वृद्ध जनों का पुष्पमाला आदि से स्वागत भी किया। वृद्धजनों के अलावा इस बस में 06 कर्मचारियों को भी वृद्धजनों की सहूलियत के लिए लगाया गया है। महाकुंभ प्रयागराज में इन वृद्धजनों के लिए पहले से ही स्नान के लिए, रुकने के लिए, खाने-पीने आदि सभी के लिए समुचित व्यवस्था की गई है।

यही बस वृद्धजनों को लेकर वापस हमीरपुर आएगी

महाकुंभ में इन वृद्धजनों के स्नान आदि करने के पश्चात कल यह बस वृद्धजनों को लेकर पुनः प्रयागराज से चलकर हमीरपुर आएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्रशेखर शुक्ला, समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर पटेल तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News