Hamirpur News: हमीरपुर ने सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में मारी बाजी, प्रदेश में किया टॉप

Hamirpur News: हमीरपुर ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रदेश स्तर पर पहली बार पहला स्थान हासिल कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है। इस सफलता का श्रेय जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना के कुशल नेतृत्व, प्रभावी मार्गदर्शन और निरंतर अनुश्रवण को जाता है।;

Report :  Ravindra Singh
Update:2025-01-10 19:12 IST

Hamirpur topped in state in Chief Minister Dashboard ranking (Photo: Social Media) 

Hamirpur News: जनपद हमीरपुर ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रदेश स्तर पर पहली बार पहला स्थान हासिल कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है। इस सफलता का श्रेय जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना के कुशल नेतृत्व, प्रभावी मार्गदर्शन और निरंतर अनुश्रवण को जाता है। उन्होंने जनपद के विकास कार्यों, राजस्व कार्यों और सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर जोर दिया, जिससे यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई।

जनपद हमीरपुर को 90.30% अंकों के साथ सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है, और यह उपलब्धि प्रदेश के अन्य किसी भी जनपद से कहीं आगे है। इससे पहले हमीरपुर जनपद कभी भी पहले स्थान पर नहीं रहा था, लेकिन जिलाधिकारी श्री मीना की सटीक योजना और नेतृत्व के कारण जनपद ने यह कीर्तिमान स्थापित किया। इस महीने की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में हमीरपुर ने विकास कार्यों के अंतर्गत तमाम योजनाओं में अव्‍वल प्रदर्शन किया है, जिसमें कृषि, जल जीवन मिशन, सड़क निर्माण, मनरेगा, दिव्यांग पेंशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के तहत विभागों ने उच्चतम अंक प्राप्त किए।

इसके अलावा, राजस्व कार्यों में भी हमीरपुर ने जबरदस्त प्रगति की है, जहां पर पेट्रोल पंपों का सत्यापन, आय प्रमाण पत्र, भूमि रजिस्ट्री जैसे कार्यों में भी जनपद को शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। सीएम डैशबोर्ड की इस रैंकिंग में जनपद के अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पित प्रयासों को सराहा गया है।

जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना ने इस उपलब्धि को जनपद के सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम बताया है और कहा कि आगामी समय में भी इस सफलता को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे, ताकि हमीरपुर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पर बना रहे।

Tags:    

Similar News