Hapur news: मेरठ जोन के एडीजी नें की समीक्षा बैठक, अपराध नियंत्रण और क़ानून व्यवस्था के निस्तारण का दिया आदेश
Hapur news: मेरठ जोन एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने सोमवार की देर शाम जनपद में पहुँचे।
Hapur news: मेरठ जोन एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने सोमवार की देर शाम जनपद में पहुँचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों और थानेदारों के साथ कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की। सोमवार को करीब एक घंटे तक पुलिस लाइन सभागार में बैठक चली। इस दौरान एडीजी ने थानेदारों और क्राइम ब्रांच में तैनात निरीक्षकों को फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए।
मेरठ जोन एडीजी ध्रुवंकांत ठाकुर ने कहा कि विवेचनाओं का निस्तारण समय पर होना चाहिए। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फर्जी, आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट करने करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। फर्जी पोस्ट का पुलिस अफसर तत्काल खंडन करें। कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण करने में पीस कमेटी, प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ व धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित किया जाए। न्यायालयों में चल रहें मुकदमों की मजबूती के साथ पैरोकारी की जाए ताकि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सकें। वही गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले कों लेकर समीक्षा की गईं। मेले में जों कमियां रह गईं थीं उन पर विस्तार से चर्चा की जाए।
महिलाओं के साथ अपराध पर अंकुश
महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध पर अंकुश लगाया जाए। गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों द्वारा अपराध करके अर्जित की गई अवैध संपत्ति को जब्ती किया जाए। गोकशी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए।सर्दी में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। चोरी की घटनाओं से पुलिस का सिरदर्द भी बढ़ जाता है। पुलिस ने चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए प्लान तैयार करें । रात्रि की गश्त अधिक बढ़ाई जाए। सिपाही के हाथ में टार्च रहने को कहा गया है। ताकि रात्रि में घूमने वालों की पहचान हो सके। साथ ही यूपी-112 पुलिस को भी अलर्ट कर दिया जाए।
बैठक में यह अधिकारी रहें मौजूद
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ नगर जितेंद्र शर्मा, गढ़मुक्तेश्वर सीओ वरुण मिश्रा, पिलखुवा सीओ अनीता चौहान सहित सभी थाना प्रभारी रहें मौजूद।