Hapur News: तालाब किनारे बैठे थे ग्रामीण, तभी निकल आया मगरमच्छ, फिर हुआ कुछ ऐसा

क्षेत्र के गांव हैदरपुर में पावटी मार्ग पर स्थित तालाब में एक मगरमच्छ का बच्चा अचानक निकल आया। जिसे देख ग्रामीण दहशत में आ गए। सु

Report :  Avnish Pal
Update:2023-10-31 12:32 IST
तालाब में दिखा मगरमच्छ का बच्चा (न्यूजट्रैक)

Hapur News: यूपी के हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव हैदपुर में स्थित तालाब में एक मगरमच्छ बाहर पत्थर पर आकर बैठ गया। इस दौरान तालाब के पास बैठे ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों के शोर मचाए जाने पर मगरमच्छ वापस तालाब में चला गया। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से मगरमच्छ को पकड़वाने की मांग की है।

मगरमच्छ देख ग्रामीणों के उड़े होश

क्षेत्र के गांव हैदरपुर में पावटी मार्ग पर स्थित तालाब में एक मगरमच्छ का बच्चा अचानक निकल आया। जिसे देख ग्रामीण दहशत में आ गए। सुबह कुछ लोग तालाब के किनारे बैठे हुए थे। तभी तालाब के बाहर लोगों को एक मगरमच्छ का बच्चा दिखाई दिया। ग्रामीण उसे देखते ही दहशत में आ गए। ग्रामीणों का शोर सुनकर काफी संख्या में अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देखकर उसकी वीडियो और फाेटो बना लिए। उन वीडियो और फोटो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को गांव में आकर मगरमच्छ को पकड़वाने की मांग की है।

वन विभाग से मगरमच्छ पकड़ने की अपील

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के तालाब में मगरमच्छ का निकलना बड़े खतरे का संकेत है। ऐसे में इस तालाब में और भी मगरमच्छ हो सकते हैं। वन विभाग समय पर कार्रवाई करे और तालाब में छिपे मगरमच्छों को पकड़कर किसी नदी में छोड़े ताकि गांव की सुरक्षा और बच्चों की जान के साथ कोई खिलवाड़ ना हो।

वन विभाग बना अनजान

वन क्षेत्राधिकारी करण सिंह ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो ग्रामीणों की शिकायत पर टीम को भेजकर तालाब में मगरमच्छ की तलाश कराई जाएगी।

Tags:    

Similar News