Hapur News: नए साल का जश्न बना मातम, सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक गंभीर
Hapur News: यूपी के हापुड़ में एक दिलदहला देने वाले सड़क हादसे ने एक परिवार की नए साल की खुशियों को छीन लिया। मंगलवार की रात एक बाईक अनियंत्रित होकर डिवाइडर सें टकरा गई।;
Jaunpur News Today Road Accident Two Including Driver Killed and 9 Injured in Collision Between Mini Bus and Dumper
Hapur news: यूपी के हापुड़ में एक दिलदहला देने वाले सड़क हादसे ने एक परिवार की नए साल की खुशियों को छीन लिया। मंगलवार की रात एक बाईक अनियंत्रित होकर डिवाइडर सें टकरा गई। इस हादसे में बाईक सवार की मौत हो गई। जबकि बाईक पर सवार उसका भाई भी घायल हो गया। घायल को पुलिस नें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया हैं।मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
पुलिस नें जानकारी देते हुये बताया कि अनुज विहार निवासी पुनीत अपने भाई मोनू के साथ बाइक पर सवार होकर मंगलवार की रात को किसी काम से ग्राम असौड़ा जा रहा था। जैसे ही वह गढ़ रोड पर गऊशाला के सामने पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पुुनीत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि मोनू का उपचार चल रहा है। मृतक के बारे में जानकारी कर पुलिस ने उसके परिजन को सूचना दी।
पुलिस नें दी जानकारी
सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन और मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे। परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया था। आसपास के लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सबंध थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि डिवाइडर से टकराकर पुनीत की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।