Hapur News: चाय के एक प्याले ने ऐसा कराया हंगामा की सदर विधायक के साथ ब्लाक में एडीओ पंचायत ने की बदसलूकी

Hapur News: हापुड़ में सदर ब्लाक में शहर विधायक विजयपाल आढ़ती के साथ जमकर अभद्रता । जिसमें बीडीओ की मौजूदगी में एडीओ पंचायत बदसलूकी करने के साथ ही उन पर हमला करने के लिए झपटा मार रहें।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-03-28 09:23 IST

Hapur News

Hapur News :- यूपी के जनपद हापुड़ में सदर ब्लाक में शहर विधायक विजयपाल आढ़ती के साथ जमकर अभद्रता । जिसमें बीडीओ की मौजूदगी में एडीओ पंचायत बदसलूकी करने के साथ ही उन पर हमला करने के लिए झपटा मार रहें। इस दौरान आसपास खड़े लोगों ने उसको राेक लिया। विधायक के सभ्यता से पेश आने की बात कहने पर एडीओ ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के लिए भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। इस दौरान बीडीओ मूकदर्शक बनी रहीं। उन्होंने अपने अधिनस्थ को रोकने तक का प्रयास नहीं किया। अपमान से आक्रोशित विधायक ने घटना की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष, डीएम और सीडीओ को दी। आरोपी का तत्काल स्थानांतरण कर दिया गया है और सस्पेंड करने की कार्रवाई की जा रही है।

जानिए पूरा घटना क्रम

भाजपा के आठ साल पूरे होने के उपलब्ध में बृहस्तिवार को प्रत्येक विकास खंड पर पत्रकार वार्ता का कार्यक्रम शासन की ओर से रखा गया था। इस क्रम में हापुड़ के सदर विकास खंड पर शहर विधायक विजयपाल आढ़ती काे लगाया गया था। विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में सरकार के सुशासन, जनसहयोगी प्रशासन, विकास और बेहतर कानून व्यवस्था का जमकर बखान किया। उसके बाद बीडीओ श्रुति सिंह ने विधायक को चाय के लिए आमंत्रित किया। बीडीओ व विधायक अन्य लोगों के साथ ब्लाक प्रमुख के कक्ष में बैठ गए। इस दौरान भी विधायक कर्मचारियों के व्यवहार की प्रशंसा करते रहे।

चाय पर बिगड़ी इतनी बात की हो गया हगामा

करीब 25 मिनट बीत जाने पर भी चाय नहीं आई। इस पर विधायक ने कहा कि यदि चाय है तो जल्दी से पिला दो, हमको जिला प्रशासन के कार्यक्रम में जाना है। इस पर बीडीओ ने एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना को फोन करके बुलाया और चाय में देरी होने का कारण पूछा। यह सुनते ही एडीओ पंचायत अप्रत्याशित रूप से आक्रोशित हो गया। वह बोला हम पहले चाय पिला चुके हैं। अब क्या दिनभर चाय ही पिलाते रहेंगे। यह सुनकर सभी हतप्रभ रह गए। विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि आपका व्यवहार असभ्य है। इस भाषा का प्रयोग आप कैसे कर सकते हो? इतना सुनते ही एडीओ बदसलूकी पर उतर आया। उसने विधायक के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। विधायक के आपत्ति जताने पर वह विधायक पर तेजी से झपटा, हालांकि आसपास खड़े लोगों ने उसको पकड़ लिया।

अरे तू डीएम को बुला ले

विधायक ने इसकी शिकायत डीएम से करने की बात कही। इस पर वह गाली-गलौंच करता हुआ बोला , तू डीएम को मौके पर बुला ले। उसने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के लिए भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। इस दौरान बीडीओ मूकदर्शक बनी रहीं। उन्होंने अपने अधिकारी को रोकने का प्रयास नहीं किया। विधायक ने मौके से ही मामले की जानकारी डीएम, सीडीओ और भाजपा जिलाध्यक्ष को दी। विधायक ने बताया कि यह व्यवहार बीडीओ की मिलीभगत से किया गया है।

विधायक ने लगाए यह आरोप

सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया हमको चाय के लिए राेका गया। काफी देर तक पानी भी नहीं पिलाया गया। जब चाय जल्दी मंगवाने की बात कही तो एडीओ ने बदसलूकी की। उसके मर्यादा की सीमाएं लांघ दी। इस मामले में बीडीओ को सस्पेंड किया जाए अौर एडीओ पर आपराधिक मामला दर्ज करके जेल भेजा जाए। यह मेरा घोर अपमान है। मैं इस मामले को विधानसभा में उठराऊंगा।

मामले में रिपोर्ट उच्च अधिकारियो को सौपी

बीडीओ-सदर श्रुति सिंह ने कहा कि एडीओ पंचायत ने विधायक के साथ बदसलूकी मेरे सामने की है। सब कुछ एकाएक हो गया। मैंने उसको रोकने का भी प्रयास किया और विधायक से क्षमा भी मांगी है। पूरे मामले की रिपोर्ट डीडीओ, सीडीओ और डीएम को भेज दी है।

जनप्रतिनिधि से बदसलूकी के मामले की जाएगी कार्यवाही

सीडीओ हिमांशु गौतम ने बताया कि माननीय जनप्रतिनिधि से बदसलूकी किए जाने की जानकारी मिली है। एड़ीओ को तत्काल शहर से हटाकर गढ़मुक्तेश्वर ट्रांसफर कर दिया गया है। उसको सस्पेंड करने की फाइल डीएम को भेज दी है।

एडीओ पंचायत ने विधायक को लेकर यह कहा

एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना ने कहा कि मैं आयु में विधायक से बड़ा हूं और अधिकारी हूं। मैं कोई चपरासी नहीं हूं तो चाय की व्यवस्था करुंगा। हम चाय पहले पिला चुके थे, बाद में दोबारा से चाय मांगी जाने लगी। विधायक ने मुझसे तल्ख लहजे में बात कीं थीं।

Tags:    

Similar News