Hapur News: 50 की उम्र में एंबुलेंस में दिया 13वें बच्चे को जन्म,108 एंबुलेंस स्टाफ ने सूझबूझ से किया महिला का प्रसव
Hapur News: पति-पत्नी के लिए माता-पिता बनने का अनुभव बेहद खास होता है. मां-बाप बनना जिंदगी का एक अलग पड़ाव होता है जिसे हासिल करने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता हैं।;
Hapur News
Hapur News:- किसी भी पति-पत्नी के लिए माता-पिता बनने का अनुभव बेहद खास होता है. मां-बाप बनना जिंदगी का एक अलग पड़ाव होता है जिसे हासिल करने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता हैं।पहले के समय में संयुक्त और बड़े परिवार का चलन था, ज्यादातर हर माता पिता के 8 या 10 बच्चे पैदा किया करते थे लेकिन बदले वक्त के साथ बड़े परिवार का चलन भी खत्म हो गया अब आजकल माता पिता एक या दो संतान ही चाहते हैं, लेकिन आज भी कुछ कपल ऐसे हैं जिन्हें बच्चों से बेहद लगाव है।
जहाँ एक तरफ सरकार हम दो हमारे दो के नारे पर जोर दे रही है। वही जनसंख्या नियंत्रण को लेकर गंभीरता दिखाई जा रही है। वहीं, जिले में एक महिला ने सरकारी एंबुलेंस में 13 वें बच्चे को जन्म देकर सभी को चौंका दिया है। एंबुलेंस स्टाफ की सूझबूझ से किए गए प्रसव से जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। वहीं, मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसको लेकर हल्ला मचा हुआ है। हालांकि महिला ने जिला अस्पताल के रिकार्ड में इसको अपनी 17 वीं डिलीवरी बताया।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ के पिलखुवा के इलाके बजरंगपुरी के इमामुद्दीन ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है।उनकी पत्नी गुड़िया (50 वर्षीय ) प्रसव पीड़ा हुई।परिजनों ने इसकी सूचना क्षेत्र की आशा को दी। आशा ने स्वास्थ्य विभाग की संचालित 108 एंबुलेंस को फोन काल कर बुला लिया। एंबुलेंस तत्काल उनके घर पहुंची और प्रसव पीड़िता को पिलखुवा सीएचसी में लेकर पहुंची। यहां पर चिकित्सकों ने महिला का बेहतर उपचार दिलाने के लिए उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। पीड़िता को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज लेकर जाया ही जा रहा था कि उसकी प्रसव पीड़ा और अधिक बढ़ गई। जिस पर एंबुलेंस में तैनात इएमटी कर्मवीर ने महिला का प्रसव एंबुलेंस में ही करने का निर्णय लिया। उन्होंने पायलेट हमेश्वर को एंबुलेंस रोकने के लिए कहा और उन्होंने डिलीवरी किट की मदद से सुरक्षित प्रसव किया। गुड़िया ने 13वें बच्चे को जन्म दिया।
जुड़वा समेत तीन बेटों हो गई मौत
इमामुद्दीन ने बताया कि उसकी पत्नी गु़ड़िया ने साहिल,राहिल, समीर, रिहाना शादी, इमराना, रमजानी, फैजान, अलीशा, अरू व तीन अन्य पुत्रों को जन्म दिया था। जिनमें से दो जुड़वा समेत तीन पुत्रों की मौत हो गई थी। अब पत्नी ने 13वें बच्चे को जन्म दिया है। पत्नी व बच्चे स्वस्थ हैं। उनका बड़ा बेटा 22 साल का है।
क्या बोले एंबुलेंस प्रभारी सौरभ शर्मा एंबुलेंस प्रभारी ने
बताया कि प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया था। जहां पर दोनों की जांच की गई तो दोनों ही स्वस्थ पाए गए। उन्होंने बताया कि समय-समय पर एंबुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसके चलते आवश्यकता पड़ने पर आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस में उपचार दिया जाता है। यह महिला की 17 वां प्रसव था। ऐसे में रिस्क बढ़ जाता है।