Hapur News: सरकारी संस्थानों पर है करोड़ों का बकाया , नोटिस भेजकर की जा रही है कार्रवाई
Hapur News: इसी क्रम में नगर पालिका परिषद नें सरकारी संपत्तियों पर बकाया गृह, सीवर और जल कर और वर्तमान वर्ष के गृह और जल कर के छह करोड़ रूपये से अधिक के बिल जारी कर दिए है।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा नगर पालिका का नया गजट प्रकाशित होने के बाद ज़ब से नगर पालिका लगातार गृह और जल व सीवर कर वसूलने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद नें सरकारी संपत्तियों पर बकाया गृह, सीवर और जल कर और वर्तमान वर्ष के गृह और जल कर के छह करोड़ रूपये से अधिक के बिल जारी कर दिए है। इन बिलों को जमा करने के लिए एक माह का समय दिया गया है। तय समय पर बकाया जमा न होने पर उनके विरुद्ध वारंट जारी किया जाएगा। तब भी धनराशि जमा न करने पर इसे भू राजस्व के रूप में वसूली की जाएगी।
राजस्व बढ़ाने के लिए हर संभव किया जा रहा है प्रयास
नवंबर माह के प्रारंभ से ही अधिक से अधिक राजस्व प्राप्ति के लिए नगर पालिका नें कार्य करना शुरू कर दिया था.। जिसके चलते कर निर्धारण अधिकारी ऋचा श्रीवास्तव व अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह सड़कों पर उतर आए थे। यही नहीं नगर पालिका द्वारा जनरल लाइसेंस को कई वर्षो से बनाया नहीं जा रहा था। उनकी कर वसूली के लिए भी नगर पालिका नें प्रयास करने शुरू कर दिए। आम लोगों के साथ -साथ अब नगर पालिका सरकारी संस्थानो से भी कर वसूली में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। जिसके चलते नगर पालिका नें सरकारी संस्थानों पर कर वसूली का कार्य प्रारंभ कर दिया है। नगर पालिका द्वारा सभी सरकारी संस्थाओं को नोटिस भेज कर एक माह के अंदर बकाया भुगतान करने के निर्देश जारी किए है। नगर पालिका का यह प्रयास प्रदेश स्तर पर लक्ष्य प्राप्ति में शीर्ष 10 में स्थान बनाए रखने के लिए हो रहा है।
क्या बोली महिला अधिकारी
इस सबंध में कर निर्धारण अधिकारी ऋचा श्रीवास्तव नें बताया कि, सभी सरकारी संस्थाओं को नोटिस भेज कर एक माह के अंदर कर जमा करने के निर्देश दिए गए है। तय समय पर बकाया जमा न होने पर उनके विरुद्ध आगामी कार्यवाही की जाएगी।
सरकारी संस्थानों से होनी है कितनी कर वसूली
रेलवे स्टेशन ---एक करोड़ 66 लाख 93 हजार 412
बीएसएनएल ---46 लाख 44 हजार 344 रूपये
साधन सहकारी समिति, बजरंगपूरी --- 10 लाख 43 हजार रूपये
पश्चिमाचल विधुत वितरण निगम ----एक करोड़ 14 लाख 12 हजार 134 रूपये
पशु चिकित्सा विभाग --- 17 लाख 96 हजार 375 रूपये
सामुदायिक अस्पताल --- 47 लाख 88 हजार 292 रूपये
राजकीय महिला अस्पताल रेलवे रोड़ --- दो करोड़ 76 लाख 17 हजार 42 रूपये