Hapur News: वायु प्रदूषण पर डीएम की बैठक, पर्यावरण अफसरों के साथ ली मीटिंग, पराली और कूड़ा जलाने पर होगा एक्शन
Hapur News: इस बैठक में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा भी मौजूद रही। उन्होंने हापुड़ में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर विशेष कार्य योजनाओं पर मंथन किया और अधिकारियों को निर्देशित किया।
Hapur News: ठंड बढ़ने के साथ-साथ धुंध भी बढ़ रही है और वायु प्रदूषण की मात्रा पहले की अपेक्षा अधिक बढ़ी है। इसी को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में ग्रेप -4 लागू किया गया है।वायु प्रदूषण नियंत्रण प्लान कार्य योजना को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा भी मौजूद रही। उन्होंने हापुड़ में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर विशेष कार्य योजनाओं पर मंथन किया और अधिकारियों को निर्देशित किया।
डीएम नें दिए यह निर्देश
1. जनपद हापुड में किसी प्रकार का निर्माण नहीं किया जायेगा तथा निर्माणाधीन कार्य पर रोक लगा दी जाये।
2. किसी भी प्रकार का कूडा/अलाव जलाने पर पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाये।
3. हापुड में ट्रक यातायात का प्रवेश रोकें (आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों/आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले ट्रकों को छोड़कर)।
4. नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को समय-समय पर अपने-अपने कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत सडको के किनारे तथा धूल जनित क्षेत्रों में पानी का छिकाव किया जाये।
5. बच्चे, बुजुर्ग और श्वसन, हृदय, मस्तिष्क संबंधी या अन्य पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोग बाहरी गतिविधियों से बचें और जितना संभव हो सके घर के अंदर रहें।
6. जिन विभागों की जिओ टैगिंग पूर्ण नहीं हुयी हैं वह जल्द पूर्ण करें तथा जिन विभागों ने आवंटित लक्ष्य से अतिरिक्त जिओ टैगिंग किये गए हैं वे उन्हें एक सप्ताह में ठीक कराये।
7. CM पोर्टल हेतु पौध की जीवितता की सूचना दिनांक 25.11.2024 तक कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी हापुड़ को उपलब्ध करायें।
8. वर्ष 2024-25 वृक्षारोपण की प्रगति merilife.nic.in पोर्टल पर अपलोड की जाये।
9. पराली, सिंगल यूज प्लास्टिक, इलेक्ट्रॉनिक बायोमेडिकल तथा क्लीनिकल अवशिष्ट पदार्थों के निस्तारण के लिए बेहतर रणनीति बनाकर निर्धारित नियमानुसार निस्तारित किया जाये।
10. अधिशासी अधिकारियों से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये अभियान चलाकर चालान करने साथ नियमित कार्यवाही से अवगत कराये।
11. वायु प्रदूषण कि प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद में टीम का गठन किया जाये।
12. महाकुम्भ कार्ययोजना 2025 के अन्तर्गत नालो की साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए जनपद में स्थित सभी नालों की सफाई कर जिन नालो की टैपिंग नहीं हुयी है उनकी जल्द से जल्द टैपिंग पूर्ण करें।
बैठक में रहें यह अधिकारी मौजूद
बैठक के दौरान प्रमोद कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी हापुड़, शिवबिहारी शुक्ला जिला पंचायतीराज अधिकारी, सुनील गुप्ता उप मुख्य चिकित्साधिकारी, साक्षी शर्मा उप जिलाधिकारी गढमुक्तेश्वर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, शभारत भूषण गर्ग पर्यावरण विद तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।