Hapur News: मिठाई की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Hapur News: गांव निडोरी निवासी नईम की बस अड्डे के समीप वृंदावन स्वीट्स के नाम से दुकान हैं। रविवार की सुबह संदिग्ध हालत में दुकान में आग लग गईं।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-12-22 13:49 IST
Hapur News

मिठाई की दुकान में लगी आग (न्यूजट्रैक)

  • whatsapp icon

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के बस अड्डे पर स्थिति एक मिठाई दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की सुबह आग लग गई। आग की चपेट में आने से दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया। इससे दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। मौके से निकल रहे लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसके बाद पीड़ित दुकानदार को घटना की जानकारी दी जा सकी।

सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम

मिली जानकारी के अनुसार, गांव निडोरी निवासी नईम की बस अड्डे के समीप वृंदावन स्वीट्स के नाम से दुकान हैं। रविवार की सुबह संदिग्ध हालत में दुकान में आग लग गईं। दुकान के बाहर से गुजर रहे लोगों ने दुकान सें आग की लपटें उठता देख दमकल विभाग को आग की सूचना दी। आग की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आधे घंटे की कड़ी मसक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। वही दुकान संचालक नईम नें बताया कि मिठाई की दुकान में करीब चार सें पांच लाख रूपये का नुकसान हुआ हैं।

क्या बोले जनपद के सीएफओ

इस सबंध में सीएफओ मनु शर्मा नें जानकारी देते हुए बताया कि, दुकान में आग लगने की जानकारी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा हैं। मामले में वैधानिक कार्यवाही की जा रही।

Tags:    

Similar News