Hapur News: सोलर प्लाट चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश , तीन चोर गिरफ्तार
Hapur News: बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने खेतों सें सोलर प्लेट चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के पास सें पुलिस नें चोरी की सोलर प्लेट, नकदी, अवैध हथियार, चाकू, घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया हैं।
Hapur news:- उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने खेतों सें सोलर प्लेट चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के पास सें पुलिस नें चोरी की सोलर प्लेट, नकदी, अवैध हथियार, चाकू, घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया हैं। पुलिस नें चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर न्यायलय में पेश कर जेल भेजा हैं।
गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
पुलिस नें जानकारी देते हुये बताया कि कुछ दिन पूर्व थाना बहादुरगढ थाना क्षेत्र के ग्राम लुहारी के जंगल सें सोलर प्लेट चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसको लेकर दो टीमों को लगाया गया था। शनिवार की देर रात्रि मुखबिर सें सूचना प्राप्त हुई कि, सोलर प्लेट चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस नें मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम लवाडा बंबे सें सलारपुर बंबे की तरफ जाने वाले रास्ते पर बेरियर लगाकर वाहनों को रोककर चेकिंग शुरू कर दी।
इसी दौरान एक कार संदिग्ध परिस्थितियों में आती नजर आई। जिसे पुलिस नें रुकने का इशारा किया। पुलिस को नजदीक आता देख आरोपियों नें कार की गति बढ़ा दी। पुलिस नें घेराबंदी कर कार सवार तीनों आरोपियों को जंगल सें गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की तों आरोपियों नें क्षेत्र में घटना को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस नें आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की दो सोलर प्लेट, 1100 सो की नकदी, घटना में प्रयुक्त कार, एक तमंचा, कारतूस, दो चाकू बरामद किए हैं।
क्या बोली गढ सर्किल सीओ?
इस सबंध में गढ़ सर्किल सीओ स्तुति सिंह का कहना हैं कि,यह गैंग गावों में दिन में कार सें निकलकर चोरी की घटना को लेकर रेकी करते थें। रात में आकर वारदात को अंजाम देते थें। तीनों आरोपी जनपद अमरोहा के रहने वाले हैं। पूछताछ में अपना नाम दयाराम पुत्र जगदीश निवासी ग्राम शहबाजपुर डोर थाना गजरौला, कावेन्द्र पुत्र भगवत सिंह निवासी ग्राम रामपुर तगा थाना धनौरा मंडी और हरप्रसाद पुत्र रामोतार निवासी खुगावली थाना गजरौला बताया हैं। इन तीनों चोरों पर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। तीनों चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा गया हैं।