Hapur: खेलते-खेलते सीवर टैंक में गिरा मासूम, शव तैरता देख परिजनों के उड़े होश

Hapur: पिता राजा ने बताया कि वह अपनी पत्नी स्वाति, दो वर्षीय बेटे अनमोल और दो माह की बच्ची के साथ मोहल्ला नेहरू नगर में रहता है।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-04 13:22 IST

खेलते-खेलते सीवर टैंक में गिरा मासूम (न्यूजट्रैक)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बच्चों के साथ खेल रहा दो साल का मासूम बच्चा सोमवार की सुबह सीवर टैंक में गिर गया। मासूम के नहीं दिखने पर परिवार के लोग खोजने निकले। तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी। जब बच्चे को निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। इस मामले में पुलिस नें बच्चे के शव कों पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जाँच में जुट गईं है।

पिता की जुबानी, मासूम के मौत की कहानी

मृत मासूम के पिता राजा ने बताया कि वह अपनी पत्नी स्वाति, दो वर्षीय बेटे अनमोल और दो माह की बच्ची के साथ मोहल्ला नेहरू नगर में रहता है। सोमवार की सुबह पड़ोस में रहने वाले ब्रह्मपाल के घर में सीवर टैंक की सफाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान उनका पुत्र खेलते-खेलते अचानक टैंक में जा गिरा और पानी में डूबने के कारण मौत हो गईं। काफ़ी देर बाद ज़ब मासूम घर पर नहीं नजर आया तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने मासूम बेटे को खोजने की कोशिश शुरू कर दी। इसी बीच दो वर्षीय अनमोल का शव टैंक के पानी में तैरता हुआ नजर आया तो लोगों पर उसकी नजर पड़ी। मोहल्लेवासियों की मदद से शव कों टैंक से बाहर निकाला गया। वहीं इस घटना के बाद बच्चे के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

घटना के सबंध में नगर सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है। परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

Tags:    

Similar News