Hapur News: माघ पूर्णिमा पर गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Hapur News: माघ पूर्णिमा पर ब्रजघाट में गंगा स्नान करने के लिए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दूरदराज के जनपदों से श्रद्धालुओं का आना मंगलवार शाम को ही प्रारंभ हो गया था। तीर्थनगरी में चारों तरफ चहल पहल बढ़ गई।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-02-12 11:04 IST

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के ब्रजघाट गंगा घाट, लठीरा समेत पूठ गंगा के कच्चे घाटों पर माघ पूर्णिमा पर बुधवार को लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। गंगा स्नान के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की।

कई राज्यों से आए श्रद्धालु

माघ पूर्णिमा पर ब्रजघाट में गंगा स्नान करने के लिए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दूरदराज के जनपदों से श्रद्धालुओं का आना मंगलवार शाम को ही प्रारंभ हो गया था। तीर्थनगरी में चारों तरफ चहल पहल बढ़ गई। इसके अलावा मंदिरों और धर्मशालाओं में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। बुधवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त शुरू होते ही श्रद्धालु गंगा किनारे एकत्र होकर गंगा मैया के जयघोष के साथ डुबकी लगाना शुरू कर दिया। श्रद्धालुओं ने देर शाम तक गंगा स्नान किया। इसके अलावा पूठ और गांव लठीर के कच्चे घाटों पर भी हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। 

कथा सुनकर कराया हवन

श्रद्धालुओं ने तट पर बैठे पंडितों और तीर्थ पुरोहितों से भगवान सत्यनारायण की कथा सुनकर और हवन कराया। गंगा नगरी स्थित वेदांत मंदिर, अमृत परिसर मंदिर, हनुमान मंदिर, अवंतिका देवी सिद्धपीठ, शीतल आश्रम, श्रीकृष्ण आश्रम, गंगा मंदिर समेत विभिन्न धर्मस्थलों में अपने ईष्ट देवों की पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी। श्रद्धालुओं ने निराश्रितों को दान देकर भी पुण्य लाभ कमाया।

सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध

माघ पूर्णिमा पर सुरक्षा के गंगा घाटों पर कड़े प्रबंध किए गए थे। पुलिस संदिग्ध लोगो पर निगाह रखी हुई थी। वहीं हाईवे पर भी पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सके।

Tags:    

Similar News