Hapur News: पढ़ाई को लेकर पिता ने लगाई डांट, नाबालिग छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
Hapur News: थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला गिरधारी नगर निवासी 14 वर्षीय की छात्रा (काल्पनिक नाम पूजा ) को पिता ने सोमवार की सुबह पढ़ाई न करने को डांट लगाई थी।;
Hapur News ( Pic- Social- Media)
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां पिता की डांट से आहत होकर 14 वर्षीय पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू की।थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला गिरधारी नगर निवासी 14 वर्षीय की छात्रा (काल्पनिक नाम पूजा ) को पिता ने सोमवार की सुबह पढ़ाई न करने को डांट लगाई थी।
नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बताया जा रहा है कि बेटी को डांटने के बाद पिता दूसरे कमरे में चले गए थें और दूसरे कमरे में बेटी ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही घर पर कोहराम मच गया।पुलिस को पिता ने बताया कि बेटी को पढ़ाई न करने को लेकर सुबह डांट लगाई थी। जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच की शुरू
मोहल्ले निवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। इस मामले पर सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पढ़ाई को लेकर पिता की डांट से आहत होकर छात्रा के आत्महत्या करने की बात सामने आई है। मौके से किसी तरह कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों की तरफ से किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगा है। शव को पोस्टमार्टम भेज मामले में जाँच की जा रही है।