Hapur News: ट्रेन से टकराकर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Hapur News: ट्रेन से टकराने पर व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक के पास शत विक्षत हालत में पड़ा हुआ मिला। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-08-03 13:19 IST

Hapur News (Pic: Social Media)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अल्लाहबख्शपुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृत बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर गढ़ कोतवाली पुलिस और जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर अल्लाहबख्शपुर रेलवे फाटक के पास एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत होने की सूचना मिलते ही मामले में कार्यवाही शुरु की गई।। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को ट्रैक पर एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला। मृतक की आयु करीब 45 से 50 वर्ष, रंग गेहुंआ, लंबाई 5 फीट है। उसने बदन पर नीले रंग शर्ट, ब्लैक कलर का लोवर पहन रखा था।

नहीं मिली कोई जानकारी

ट्रेन से टकराने पर व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक के पास शत विक्षत हालत में पड़ा हुआ मिला। मृतक व्यक्ति के कपड़ों की तलाशी लेने पर पहचान संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने कोई जानकारी न मिलने पर शव को मोर्चरी में रखवाया दिया है। मृतक की शिनाख्त होने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम होने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

क्या बोले सीओ सर्किल गढ़

सीओ आशुतोष शिवम नें बताया कि प्रथम दृष्ट्या व्यक्ति की ट्रेन से टकराने से मृत्यु होने की बात सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया है। शव को मोर्चरी में रखवादिया गया। शव के शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं। शिनाख्त होने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा और शव परिजनों को सौंपा जा सकेगा।  

Tags:    

Similar News