Hapur Crime News: सिर में गोली लगा युवक का मिला शव, शिनाख्त के डर सें हत्यारों नें जलाया चेहरा, अभी तक नहीं हो पाई पहचान
Hapur Crime News: इसी दौरान बाबूगढ थाना और सिम्भावली थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा व खुंडलिया के बीच गंगा एक्सप्रेसवे के समीप एक युवक का अधजली अवस्था में शव पड़ा देखा।;
Hapur News in Hindi: हालिया दिनों में हापुड़ में आपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. आए दिन चोरी-लूट,और हत्या की वारदात सामने आ रही है।अब एक बारि फिर जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र के गंगा एक्सप्रेसवे के समीप सुबह-सुबह एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जबकि शव की शिनाख्त ना हो इसके लिए ज्वलनशील पदार्थ सें शव कों जला दिया गया। इतनी बड़ी वारदात जनपद में होती रही और गस्त करने वाली पुलिस सोती रही।बडा सवाल यह हैं कि,स्थानीय पुलिस कों घटना की जानकारी नहीं हो सकी और बाबूगढ थाना पुलिस नें मौके पर पहुंचकर घटना के सबंध में सबंधित थाने कों पुलिस नें सूचना दी।जिसके बाद एसपी सहित अन्य अधिकारी व फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस नें शव कों कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया हैं।
शव मिलने की सूचना पर दौड़ी पुलिस
जानकारी के अनुसार, बाबूगढ थाना प्रभारी विजय गुप्ता शनिवार की सुबह हाइवे पर गस्त कर रहें थें। इसी दौरान बाबूगढ थाना और सिम्भावली थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा व खुंडलिया के बीच गंगा एक्सप्रेसवे के समीप एक युवक का अधजली अवस्था में शव पड़ा देखा। जिसको देख उन्होंने शव की सूचना सिम्भावली थाना प्रभारी श्योपाल सिंह कों दी। घटना की सूचना मिलते हीं जनपद के पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे और तफ्तीश शुरू कर दी है। युवक के सिर में एक गोली का निशान पाया गया हैं। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मौके पर एफएसएल की टीम पहुंचकर छानबीन करने में जुटी है। पुलिस पदाधिकारी के मुताबिक युवक की हत्या के बाद शव यहां लाकर फेंक दिया गया है, जिसकी छानबीन चल रही है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह का कहना हैं कि,हत्या के बाद शव कों यहां लाकर जलाया गया हैं। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा हैं। आसपास के थानों सें गुमशुदा युवकों की सूची मांगी गईं हैं।हाइवे पर लगें सीसीटीवी कैमरो की मदद लीं जा रही हैं। वही सर्विसलांस टीम सहित जनपद की एसओंजी टीम कों लगाया गया हैं.जल्द हीं घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।