Hapur News; दहेज में मनपसंद कार नहीं मिली तो बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा,मुकदमा दर्ज
Hapur News: दुल्हन पलके बिछाए बारात आने का इंतजार करती रही। 14 फरवरी को गांव गोंदी में बराता आनी थी लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने रिश्ता तोड़ दिया।;
Hapur News ( Pic- Social- Media)
Hapur News:-दहेज में कार न मिलने पर ससुराल पक्ष के लोग बारात लेकर नहीं आए। दुल्हन पलके बिछाए बारात आने का इंतजार करती रही। 14 फरवरी को गांव गोंदी में बराता आनी थी लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने रिश्ता तोड़ दिया। परिजन आरोपियों से वार्ता करने गए तो उनके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
निजारत ने कराया मुकदमा दर्ज
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम गोंदी निवासी निजारत ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसकी भतीजी निशा का रिश्ता मेरठ जनपद के किठौर थाना क्षेत्र के गांव इनियतपुर राधना निवासी जान मौहम्मद उर्फ भूरे के साथ तय हुआ था। रिश्ते में जान मोहम्मद के परिवार वाले खालिद, बहन तबस्सुम, बहनोई तालिब को 71000 रुपये, लड़के को सोने की चेन व अंगूठी तथा सास को दो सोने की व 5 चांदी की चीज तथा सास व नन्द को 5100-5100 रुपये व व 21 आदमियों को 2100-2100 रुपए नकद व कंबल भी दिए गए थे । निकाह की तारीख 14 फरवरी 2025 तय रखी गई।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 11 फरवरी को उन्हें सामान/स्त्रीधन लेकर युवती की ससुराल जाना था। इसी बीच आरोपियों ने कहा कि सामान लेकर मत आना, अगर शादी में स्विफ्ट गाड़ी देनी हो तो ही आना। इस बात को सुनकर परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित समाज के लोगों को लेकर 13 फरवरी को राधना गए तो वहीं आरोपियों ने पीड़ित व उसके साथ गए लोगों के साथ गाली-गलौज कर दी। दोबारा यहां आए तो जान से मारने की धमकी दी।
मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।