Hapur News: सिंभावली चीनी शुगर मिल का आज से बंद होगा पेराई सत्र,अंतिम नोटिस जारी

Hapur News: जिले में स्थापित सिंभावली एवं ब्रजनाथपुर चीनी मिल से करीब 65 हजार 700 किसान जुड़े हुए है। पिछले डेढ़ दशक में किसानाें को सही समय पर गन्ना भुगतान नहीं मिलने की समस्या से जुझना पड़ा है।;

By :  Avnish Pal
Update:2025-03-27 11:34 IST

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की ब्रजनाथपुर चीनी मिल का वर्तमान पेराई सत्र 17 मार्च को बंद हो चुका है। इसी के साथ सिंभावली चीनी मिल ने भी अपना पेराई सत्र बंद करने के लिए अंतिम नोटिस जारी कर दिया है। चीनी मिल प्रबंध तंत्र ने किसानों से पर्ची नहीं होने की स्थिति में हाथाे हाथ पर्ची लेकर क्रय केंद्र अथवा मिल में गन्ना डालने का आह्वान किया है।

जिले में स्थापित सिंभावली एवं ब्रजनाथपुर चीनी मिल से करीब 65 हजार 700 किसान जुड़े हुए है। पिछले डेढ़ दशक में किसानाें को सही समय पर गन्ना भुगतान नहीं मिलने की समस्या से जुझना पड़ा है। वर्तमान में भी किसानों की कमोबेश यहीं स्थिति बनी हुई है। जबकि नियमानुसार गन्ना डालने के 14 दिनों के अंदर किसान को गन्ने का भुगतान मिल जाना चाहिए। इसी गंभीर समस्या से जूझ रहे किसानों का गन्ने की खेती से मोह भंग होता चला गया।

परिणाम स्वरुप पिछले चार वर्षो में करीब साढ़े चार हजार हेक्टेयर गन्ने का क्षेत्रफल जिले में कम हो गया। गन्ना क्षेत्रफल कम होने से प्राइस वार बढ़ा तो किसानों ने अपना गन्ना कोल्हुओं पर भी डाल दिया। इसी वजह से चीनी मिलों का अप्रैल तक चलने वाला पेराई सत्र पिछले दो वर्षो से मार्च माह में ही बंद हो जाता है। गन्ने की कमी से जूझ रहे सिंभावली चीनी मिल ने कई दिनों से क्रय केंद्र पर गन्ना तौल फ्री कर दी थी। इसके तहत पर्ची नहीं होने की स्थिति में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को हाथो हाथ पर्ची देकर गन्ना खरीदा जा रहा था। बावजूद इसके गन्ना पूर्ति नहीं होने के कारण चीनी मिल के पेराई सत्र को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए चीनी मिल द्वारा अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही वर्तमान पेराई सत्र शुक्रवार शाम तक बंद हो जाएगा।

यह हैं बंद होने का कारण

दरअसल गन्ना भुगतान की सहीं स्थिति नहीं होने के कारण जिले के किसानों ने गन्ने से दूरी बनानी शुरू कर दी। परिणाम स्वरूप जिले में करीब साढ़े चार हजार हेक्टेयर गन्ना क्षेत्रफल चार वर्षो में कम हो गया। अगर आसपास के जिलों की मिलों की स्थिति देखे तो वहां अभी चीनी मिलों का संचालन दस अप्रैल तक होने की संभावना है।

पिछले चार वर्षो की स्थिति हेक्टेयर में

2021-22--- 42847

2022-23--- 41946

2023-24--- 38346

2024-25--- 38729

गन्ना भुगतान की स्थिति

सिंभावली चीनी मिल

कुल गन्ना पेराई करोड़ रुपये में --- 372

किया गया भुगतान करोड़ रुपये में - 71

बकाया भुगतान की स्थिति करोड़ में-- 301

ब्रजनाथपुर चीनी मिल

कुल गन्ना पेराई करोड़ रुपये में --- 143

किया गया भुगतान करोड़ रुपये में - 17

बकाया भुगतान की स्थिति करोड़ में-- 131

दोनों चीनी मिलों पर कुल बकाया करोड़ रुपये में ---434

क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी

सीजीएम करन सिंह ने बताया कि क्षमता के अनुसार चीनी मिल को गन्ना नहीं मिल रहा है, इसके कारण पेराई सत्र को कल शुक्रवार शाम तक बंद करना पड़ रहा है। इसके लिए अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है।

किसानों को नही होने दिए जाएगा परेशान

जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना भुगतान कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।-

Tags:    

Similar News