अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार,चोरी के वाहन बरामद

Hapur News: गैंग के अन्य सदस्य अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पकड़े गए वाहन चोर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बाइक चोरी करके नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बेचा करते थे।;

By :  Avnish Pal
Update:2025-03-27 19:17 IST

Hapur News (Image From Social Media)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि गैंग के अन्य सदस्य अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पकड़े गए वाहन चोर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बाइक चोरी करके नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बेचा करते थे।

गिरफ्तार चोरों की उम्र 25 से 32 साल के बीच

पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें कुलदीप कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी जाटव मोहल्ला थाना व कस्बा बीबीनगर जनपद बुलंदशहर, हालपता जयभीम नगर थाना भावनपुर जनपद मेरठ, जैद पुत्र एजाज निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद बुनकर नगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ हैं। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों चोरों की उम्र 25 से 18 साल के बीच हैं।

एसपी ने किया वाहन गैंग का खुलासा

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात गढ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ दौताई नहर पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि

अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य बाइकों पर सवार होकर आ रहे हैं।सूचना पर पुलिस टीम ने गांव दौताई नहर पुल के पास संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को बाइक पर सवार संदिग्ध दो लोग आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने फरार होने का प्रयास किया, लेकिन, घेराबंदी करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।बाइक की छानबीन की तो पता चला कि वह चोरी की हैं। जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक, मोटर साईकल का चैसिस,वाहनों के कटे हुए पुर्जे बरामद किए।

आरोपियों पर इन जनपदों में मुकदमे दर्ज

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर में चोरी के करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। और इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जनपदों/राज्यों से जानकारी की जा रही हैं।गिरोह से जुड़े कुछ अन्य सदस्यों के नाम भी प्रकाश में आए हैं।जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहें हैं।

Hapur news : दो मंदिर में चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सर्वोदय नगर में स्थित बालाजी मंदिर में चोर ने अंदर घूसकर शिवलिंग से नाग चुरा कर माता की मूर्ति से छतरी चोरी करने का प्रयास करने लगा। पुजारी ने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया ओर शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने चोर की जमकर धुनाई की। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसके कब्जे से तांबे का नाग और निशानदेही पर मंदिर से किया चोरी पीतल का कलश बरामद किया हैं। पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैं।


मंदिर में चोरी का प्रयास

जानकारी के अनुसार बालाजी मंदिर के पुजारी हरिशचंद गुरुवार की सुबह मंदिर के गेट पर बैठे हुए थे। करीब दस बजे एक चोर अंदर घुसा और शिवलिंग पर लगे तांबे के नाग को चोरी कर लिया। इसके बाद माता की छतरी चोरी करने का प्रयास करने लगा तो, उसको रंगे हाथों पकड़ लिया। पुजारी का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए कोतवाली आ गई।

सीओ ने दी मामले की जानकारी

इस सबंध में पिलखुवा सर्किल अनीता चौहान का कहना हैं कि पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी समीर हैं। उसकी निशानदेही पर अशोक नगर घेरों के पास बाबा मोहराम मंदिर से चोरी हुआ पीतल का कलश उसकी निशानदेही पर बरामद किया हैं। वहीं बालाजी मंदिर से चोरी किया तांबे का नाग बरामद किया हैं। इसके बाद आरोपी समीर को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी समीर को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया हैं।

Tags:    

Similar News