Hapur News; नगर पालिका बोर्ड बैठक में जमकर हुआ हगामा,25 करोड़ विकास कार्य पर लगी मोहर

Hapur News: नगर पालिका की बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच कई मुद्दों को लेकर सभासद आपस में ही भिड़ गए। प्रस्तावों पर आपत्ति देने के बाद भी उन्हें दर्ज न करने पर सभासदों ने नाराजगी जताई।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-02-15 21:00 IST

Hapur News ( Pic- Social- Media)

Hapur News:- यूपी के जनपद हापुड़ की शहर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच कई मुद्दों को लेकर सभासद आपस में ही भिड़ गए। प्रस्तावों पर आपत्ति देने के बाद भी उन्हें दर्ज न करने पर सभासदों ने नाराजगी जताई। दो घंटे तक संचालित बैठक में करीब 25 करोड़ के विकास कार्यों पर मोहर लगी। इससे करीब 200 सड़कों व नालियों का निर्माण होगा। बैठक में बंदरों, कुत्तों व साफ-सफाई की समस्या के अलावा पुराने टेंडरों की लागत बिना किसी जानकारी के बढ़ाने सहित अन्य मुद्दों पर हंगामा हुआ। कई प्रस्ताव बिना पढ़े ही पास कर दिए गए।पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे बैठक की शुरूआत हुई। सभासद अमित शर्मा मोनू, आदित्य सूद व विकास दयाल ने कुत्ते, बंदरों के बढ़ते हमलों को लेकर रोष जताया। विकास दयाल ने कहा कि हमले में घायल व्यक्ति का इलाज पालिका को कराना चाहिए। सभासद रोहताश यादव ने कहा कि गढ़ रोड पर जलनिकासी की समस्या है। सभासद नदीम ने कहा कि हर माह बिना बोर्ड की अनुमति के कर्मचारियों का भुगतान होना चाहिए।

बैठक में हुए यह प्रस्ताव पास

बैठक में प्रस्ताव संख्या 33 में दो स्थानों पर वाई-फाई उपलब्ध कराकर 8़26 लाख का बिल स्वीकृति के लिए लाया गया, इस पर सभासदों ने कहा कि मेरठ रोड तिराहे पर वाई-फाई की सुविधा नहीं मिल रही है। जांच के बाद ही भुगतान हो। प्रस्ताव संख्या 38 में नलकूपों, सीवर पंपिंग स्टेशन व जलाशयों के आंशिक ऑटोमेशन की बात थी, सभासद रुद्राक्ष त्यागी ने कहा कि इससे करीब 100 कर्मचारियों का रोजगार जाएगा। बैठक में बिना क्लोरीन के पेयजल आपूर्ति होने, बिना टेंडर के बार-बार एक ही ठेकेदार को नलकूप संचालन का कार्य देने, खराब जनरेटरों के बाद भी दो हजार लीटर डीजल का भुगतान होने, वार्डों में कंबलों का वितरण न होने आदि पर सभासद नितिन पाराशर, मुकेश कोरी व विकास दयाल आदि ने विरोध दर्ज कराया।

सभासद रिजवान ने कहा कि दो फर्मों से ही वाहनों की मरम्मत कराई जा रही है। इनके बिलों आदि की जांच हो, इसके बाद ही लाखों के बिलों का भुगतान किया जाए।प्रस्ताव संख्या 90 में बिना सभासदों और आमजन की जानकारी के पुराने टेंडरों में ही धनराशि बढ़ाकर नए निर्माण कार्य कराने का जमकर विरोध हुआ। विरोध इतना बढ़ गया कि सभासद आपस में भिड़ गए। इस प्रस्ताव को रोककर आगामी बोर्ड बैठक में रखने की मांग की।

35 करोड़ अधिक का होगा व्यय

नगर पालिका ने वित्तीय वर्ष 2024-25 व वित्तीय वर्ष 2025-26 का आय-व्यय का मूल बजट भी पास किया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर पालिका को अनुमानित 105 करोड़ की आय हुई। जबकि, अनुमानित 129 करोड़ का व्यय हुआ। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में 119 करोड़ की अनुमानित आय का अनुमान है। इसके बदले 154 करोड़ के अनुमानित व्यय का अनुमान है।

Tags:    

Similar News