Hapur News: यूपी पुलिस में फर्जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का प्रमाण पत्र मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जाँच में जुटी
Hapur News: हापुड़ में यूपी पुलिस भर्ती में आरक्षण का लाभ लेने के लिए बुलंदशहर के एक अभ्यर्थी ने फर्जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का प्रमाण पत्र अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ लगा दिए।;
Hapur News ( Pic- Social- Media)
Hapur News:- उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में यूपी पुलिस भर्ती में आरक्षण का लाभ लेने के लिए बुलंदशहर के एक अभ्यर्थी ने फर्जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का प्रमाण पत्र अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ लगा दिए। प्रमाण पत्र का सत्यापन कराने के लिए बुलंदशहर जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई तो फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हो गया। आरोपी अभ्यार्थी के खिलाफ नगर कोतवाली क्षेत्र के साइलो प्रथम चौकी प्रभारी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है।
जाँच में निकला स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित प्रमाण पत्र फर्जी
जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी साइलो प्रथम आशीष रस्तोगी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें बताया गया। कि बुलंदशहर जनपद के पहासू थाना क्षेत्र के मोहल्ला पठान टोला निवासी जावेद खान की मूल पत्रावली पर उपलब्ध स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित होने का प्रमाण पत्र लगाया गया था। जिसकी जांच बुलंदशहर के जिलाधिकारी कार्यालय से कराई गई थी। जांच में पाया गया है कि स्वतंत्रता सेनानी का प्रमाण पत्र फर्जी है। बता दें कि ऐसा ही एक मामला पहले भी जांच में पकड़ में आया था। जिसमें हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव झंडा मुर्शदपुर निवासी महिला अभ्यर्थी शिखा चौधरी द्वारा लगाया गया कि स्वतंत्रता सेनानी का प्रमाण पत्र फर्जी निकाला था। आरोपी शिखा चौधरी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
इस सबंध नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम साइलो चौकी प्रभारी की तहरीर पर आरोपी अभ्यर्थी जावेद खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर आरोपी की तलाश की जा रही है।