Hapur News: मोबाइल फोन के जरिये दोस्ती बढ़ाकर की ठगी, झांसे में लेकर ठग लिए 15 लाख रुपये
Hapur News: 23 नवंबर 2024 को आरोपी ने उससे फोन करने के बहाने फोन मांगा । पीड़ित के फोन से यूपीआई के माध्यम से ओटीपी के द्वारा कई लोगों के अलग अलग खातों में 15 लाख रुपये भेज दिए। पीड़ित सिर्फ सोनवीर को जानता है।;
Thana KapoorpurNews (Photo Social Media)
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर बांस के निवासी एक व्यक्ति के खाते से उसके दोस्त ने विभिन्न खातों में 15 लाख रुपये ओटीपी के माध्यम से डालकर धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुलकराज ने कराया साइबर थाने में मुकदमा
पुलिस ने जानकारी देते बताया कि ग्राम नारायणपुर बांस के निवासी मुलकराज सिंह ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह किसान मजदूर है। पीड़ित ने अपनी आवश्यकता के लिए अपनी कृषि भूमि विक्रय की थी। जिसकी धनराशि पीड़ित ने केनरा बैंक की शाखा धौलाना में जमा की थी। पीड़ित अपने दोस्त गांव निवासी सोनवीर उर्फ सोनू के साथ रहता था। जिसे पीड़ित के पैसों के बारे में पूरी जानकारी थी। पीड़ित की माता बीमार चल रही थी तो सोनवीर हमदर्दी के नाते उसके साथ ही रहता था और पीड़ित का फोन बहाने से ले लेता था । पीड़ित के खाते में 59,63,701.60 रुपये जमा थे । 23 नवंबर 2024 को आरोपी ने उससे फोन करने के बहाने फोन मांगा । पीड़ित के फोन से यूपीआई के माध्यम से ओटीपी के द्वारा कई लोगों के अलग अलग खातों में 15 लाख रुपये भेज दिए। पीड़ित सिर्फ सोनवीर को जानता है। कभी उसने किसी भी एप से कोई लेनदेन नहीं किया है। जब भी पैसे की आवश्यकता हुई, तभी बैंक में जाकर अथवा आधार कार्ड के माध्यम से अगूंठा लगाकर पैसे निकाले हैं। पीड़ित के साथ धोखाधड़ी कर 15 लाख रुपये निकाल लिए गए।
क्या बोले साइबर थाना प्रभारी
इस सबंध में साइबर क्राइम थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन खातों में पैसे भेजे गए हैं, उनकी जानकारी की जा रही है, जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।