Hapur News: देहात थाना क्षेत्र के दिल्ली लख़नऊ राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे -9 पर बाइक- मोपेड भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल
Hapur News:;
Hapur News (Photo Social Media)
Hapur news:- यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के दिल्ली लख़नऊ राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे -9 पर स्थित सलाई अंडरपास के ऊपर बाइक व मोपेड़ में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि हादसे में दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दो वाहनों में हुई भिड़ंत
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मेरठ के मोहल्ला खैरनगर निवासी तय्यब (30) वर्षीय अपने दोस्त हैदर के साथ शुक्रवार की सुबह मेरठ से बाइक पर सवार होकर अमरोहा जा रहे थे। रास्ता भटकने के कारण वह एनएच-9 पर जा पहुंचे। एनएच-9 स्थित सलाई अंडरपास से वह बाइक लेकर गलत दिशा से अमरोहा के लिए लौट रहे थे। इसी बीच उनकी बाइक की मोपेड़ से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तय्यब व हैदर और मोपेड़ सवार चुन्नीलाल निवासी गांव निखोब जिला बुलंदशहर गंभीर रूप से घायल हो गए। सडक़ दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तय्यब को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की बाइक मोपेड़ के अलावा दूसरी बाइक से भी टकराई थी। हालांकि दूसरी बाइक पर सवार को कोई चोट नहीं आई है।
मृतक के परिजनों को पुलिस ने दी सूचना
इस सबंध में सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना है कि सड़क दुर्घटना में मृतक तय्यब के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चेरी में भेजा गया है। वही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना भेज दी गई है।