Hapur News: ठंडे अंडे पर देने पर आरोपियों नें चलाई गोली, मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
Hapur Crime News Today: दस जनवरी की शाम के समय दुकान पर दों मोटर साईकिल पर सवार होकर तीन युवक पहुँचे।उन्होंने दुकान सें अंडे मांगे तभी मेरे लडके नें उन्हें अंडे निकाल कर दिए। जिसके बाद युवकों नें कहा कि अंडे ठंडे हैं और गाली गलौच करने लगें।;
Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ में अंडे ठंडे देने को लेकर हुए विवाद में बाइक सवारों नें फायरिंग कर घटना कों दिया अंजाम। गनीमत रही कि फायरिंग की घटना में कोई घायल नहीं हुआ।फायरिंग की घटना सें मौके पर खडे लोंगो में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित नें थाने में तहरीर देकर पुलिस नें मुकदमा दर्ज कराया हैं।
पीड़ित नें कराया मुकदमा दर्ज
ग्राम खड़खड़ी निवासी सतीश कश्यप ने बताया कि उनका बेटा हिमांशु गांव में हीं फास्ट फूड की दुकान करता हैं। दस जनवरी की शाम के समय दुकान पर दों मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन युवक पहुँचे। उन्होंने दुकान सें अंडे मांगे तभी मेरे लड़के ने उन्हें अंडे निकाल कर दिए। जिसके बाद युवकों नें कहा कि अंडे ठंडे हैं और गाली गलौज करने लगें। मेरे बेटे ने जब इसका विरोध किया तों आरोपियों ने जान सें मारने की धमकी देते हुए कहा कि हम गोली मार देते हैं। उनमे सें दों लड़कों नें तीसरे युवक सें कहा कि इसे गोली मार दों। तभी तीसरे युवक ने पिस्तौल निकाल कर जान सें मारनें की नियत सें तीन फायर कर दिए। मेरा लड़का पिस्टल देखकर नीचे गिर गया। जिसके कारण उसकी जान बच सकी। गोली की आवाज सुनकर लोगों कों नजदीक आता देख तीनों आरोपी एक बाइक पर सवार होकर पिस्टल लहराते हुए जान सें मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस दौरान एक बाईक आरोपी घटनास्थल पर हीं छोड़ गए।जिसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया हैं।
आरोपियों कों जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
इस संबंध में थाना हापुड़ देहात प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। आरोपियों की तलाश के लिए टीमों कों लगाया गया हैं। पुलिस टीम ने आसपास में लगे कैमरों को भी तलाशना शुरू कर दिया। आरोपियों की द्वारा छोड़ी गईं बाइक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।