Hapur News: प्लॉट में पड़ा मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

Hapur News: नगर के कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान के निकट गुरुवार की सुबह एक प्लॉट में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।;

Update:2025-04-03 12:29 IST

hapur news

Hapur News: जिले में नगर के कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान के निकट गुरुवार की सुबह एक प्लॉट में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के गले पर चोट निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस को संदेह है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान के पास एक सिनेमा हॉल के पीछे सुबह के समय कुछ लोगों की नजर एक प्लॉट में पड़े महिला के शव पर पड़ी, शव को देखते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने शव के आसपास के क्षेत्र से सबूत एकत्र किए, ताकि हत्या के कारणों और अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिल सके।

क्या बोले अफसर

मृतका के गले पर निशान देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका को और मजबूत माना। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतका की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि महिला की हत्या कर शव को प्लाट में फेंका गया। उन्होंने कहा, कि गले पर निशान मिले हैं, जो हत्या की ओर इशारा करते हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा।

Tags:    

Similar News