Hapur News: हापुड़ में शराब के नए ठेके खुलने को लेकर लोगों का प्रदर्शन, भाकियू टिकैत ने दिया समर्थन
Hapur News: रिहायशी इलाके में शराब का ठेका खुलने को लेकर इलाके के लोगों में रोष पनप गया और इसका विरोध करने लगे। सभासद प्रदीप तेवतिया ने कहा कि जहां ठेका खुल रहा है, वहां पर स्कूल, मंदिर और अस्पताल है।;
हापुड़ में शराब के नए ठेके खुलने को लेकर लोगों का प्रदर्शन, भाकियू टिकैत ने दिया समर्थन (Photo- Social Media)
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र ने राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित पिलर नंबर 83 के सामने लोगों गुरुवार को किसान यूनियन टिकैत के नेतृत्व में शराब का ठेका खुलने को लेकर विरोध कर धरने पर बैठ गए। पुलिस को सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाया। जिसके बाद किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और लोगों ने ज्ञापन दिया। जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया।
शराब का ठेका खुलने को लेकर इलाके के लोगों में रोष
दरअसल, रिहायशी इलाके में शराब का ठेका खुलने को लेकर इलाके के लोगों में रोष पनप गया और इसका विरोध करने लगे। सभासद प्रदीप तेवतिया ने कहा कि जहां ठेका खुल रहा है, वहां पर स्कूल, मंदिर और अस्पताल है। जिसका असर छोटे बच्चों समेत अन्य लोगों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में ठेका खुलने नहीं दिया जाएगा। अगर ठेका खुलता है तो ठेके के बाहर बैठकर धरना कर आंदोलन किया जाएगा।
शराब के ठेके खुलने नहीं देंगे
वहीं इसकी जानकारी जब किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए और धरने पर बैठकर जमकर नारेबाजी की। धरना देने वाले लोगों का कहना है कि शराब के ठेके को किसी भी कीमत पर खुलने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर मनोज तेवतिया, मनोज चौधरी, अरुण सैन, छोटू शर्मा, विक्की तोमर, मोहित सैनी, निशांत शर्मा, पार्वती देवी, अतर कली, मामकौर, राजबाला, सुमन आदि मौजूद रहे।
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि ज्ञापन को उच्च अधिकारियों के पास भेजा जाएगा। लोगों को समझाकर वापस भेज दिया है। आदेश मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।