Hapur News: पति की मौत के बाद विवाहिता को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

Hapur Crime News: सीओ स्तुति सिंह नें बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सुसराल पक्ष के लोगों पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर थाना प्रभारी कों कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-03 17:08 IST

Hapur Crime News 

Hapur Crime News: यूपी के जनपद हापुड़ के बहादुरगढ थाना क्षेत्र की एक गांव में रहने वाली विवाहिता ने पति की मौत के बाद ससुराल पक्ष पर उसे घर से निकालने का आरोप लगाया है।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस नें ससुराल पक्ष नें मुकदमा दर्ज कर मामले में जाँच शुरू कर दी हैं।

पीड़िता नें कराया सुसराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज

पीड़िता विवाहिता नयूमा नें थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह ग्राम पलवाडा की रहने वाली हूँ। उसके पति की चार महिने पूर्व मृत्यू हो चुकी है और मेरा एक मकान है। जिसमे मैं और मेरा बेटा साथ रहता है। जिसकी उम्र 7 वर्ष है। दो जनवरी को मेरे जेठ खालिद व आबिद जेठानी सोनिस व कौशर, नन्दोई सानो व सास समीम निवासी पलवाडा ने मिलकर मेरे साथ घर में घुसकर मारपीट की थीं। मारपीट में मेरे चेहरे पर पर चोटो के निशान पर है। और दो महिने पहले मेरा इन सब ने मकान भी बेच दिया। और मुझे घर से भगा रहे है। कह रहे है कि लड़के को हमे दे और यहाँ से कही चली जा और मुझ जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिसको लेकर पीड़िता नें थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग थीं।

मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

इस सबंध में गढ सर्किल सीओ स्तुति सिंह नें बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सुसराल पक्ष के लोगों पर बीएनएस की 191(2),115(2),351(2),351(3) इन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर थाना प्रभारी कों कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News