Hapur News: जूते की दुकान पर चोरों ने की सेंधमारी,व्यापारियों में आक्रोश, जाँच में जुटी पुलिस
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के किशनगंज मोहल्ले में एक जूता व्यापारी की दुकान में चोरों ने छत के रास्ते घुसकर गल्ले में रखी हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली।;
Hapur news : यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के किशनगंज मोहल्ले में एक जूता व्यापारी की दुकान में चोरों ने छत के रास्ते घुसकर गल्ले में रखी हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली। घटना सोमवार रात की है, जिसका पता मंगलवार सुबह दुकान खुलने पर चला।व्यापारी की सूचना पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गईं है।
चोरी की वारदात
जानकारी के अनुसार न्यू शिवपुरी के निवासी राजेश सिंघल की जूतों की दुकान मोहल्ला किशनगज में स्थित है।वह सोमवार की रात करीब 8 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। अगले दिन सुबह ज़ब वह साढ़े दस बजे दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि छत पर लगे दरवाजे के पास सेंध लगी हुई थी। दुकान की जांच करने पर पता चला कि चोरों ने गल्ले का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ली थी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। चोरी की खबर सुनकर आस-पास के दुकानदार भी वहां जमा हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश में जुटी है। इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।पीड़ित जूता कारोबारी नें थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। घटना स्थल के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खगालीं जा रही है।