Hapur News: कार में पुलिस की फ्लैश लाइट लगाकर रईसजादों ने की हु़ड़दंग बाजी, पुलिस जांच में जुटी

Hapur News: युवाओं में कार व बाईक सें स्टंट करने की धुन सिर चढ़कर बोल रही हैं। इससे वे यह भी नहीं समझ रहें हैं कि उनकी जान भी खतरे में पढ़ रही हैं। यह घटनाक्रम रविवार की रात का बताया जा रहा हैं।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-12-23 13:29 IST

कार में पुलिस की फ्लैश लाइट लगाकर रईसजादों ने की हु़ड़दंग बाजी, पुलिस जांच में जुटी (newstrack)

Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ की पुलिस स्टंटबाजी के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। पुलिस की कार्रवाई का स्टंटबाजों में खौफ नहीं है. ताजा मामला थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के इंद्रगढ़ी मोहल्ले का बताया जा रहा है। कार की खिड़की से गर्दन बाहर निकालकर हुड़दंगबाजी करते रईसजादों का वीडियो वायरल हुआ हो रहा है। हुड़दंगबाजी करने के साथ कार में युवक पुलिस की फ्लैशर लाइट लगाकर सड़कों पर स्टंट करते नजर आ रहें हैं। चलती कार में खिड़की से बाहर निकल स्टंटबाजी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं।

युवाओं में बढ़ रहा हैं स्टंट करने का क्रेज

युवाओं में कार व बाईक सें स्टंट करने की धुन सिर चढ़कर बोल रही हैं। इससे वे यह भी नहीं समझ रहें हैं कि उनकी जान भी खतरे में पढ़ रही हैं। यह घटनाक्रम रविवार की रात का बताया जा रहा हैं। इस वायरल वीडियो में जान की परवाह किए बगैर चार युवाओं नें कार की चारों खिड़कियों के शीशे खोले हुए हैं। उन्होंने स्वयं को शीशे सें आधा खुद को आधा बाहर निकाला हुआ हैं। चालक आराम सें पुलिस की फ्लैशर लाइट को चालू कर सड़क में घुमा रहा हैं। यह वीडियो जनपद में तेजी सें वायरल हो रहा हैं।

क्या बोले सीओ?

इस सबंध नगर सर्किल के सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना हैं कि, कार के नंबर के आधार पर मामले की जाँच की जा रही हैं। कार चालक के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Tags:    

Similar News