Hapur News: चोरी की घटनाओं से शहर से लेकर गांवों में दहशत, बंद मकान चोरों के निशाने पर
Hapur Crime News: सर्दी के इस मौसम में पुलिस के समक्ष चोर चुनौती बनते जा रहे है। इस घटना से एक दिन पूर्व ही चोरों ने तीन चोरी की घटना कों अंजाम देकर पुलिस कों चुनौती दी थीं।;
Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हो रखे है। चोरों ने शनिवार की रात अपना घर कॉलोनी में एक बन्द घर को निशाना बनाकर लाखों की नकदी व आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सूचना पर पुलिस महकमें हड़कप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गईं हैं।
कारोबारी ने कराया मुकदमा दर्ज
जानकारी के अनुसार अपना घर कॉलोनी निवासी मनोज कुमार सिंघल अपने परिवार के साथ रहते हैं। जों की बैटरी का कारोबार करते हैं। बैटरी का व्यवसाय करने वाले कारोबारी परिवार के साथ शनिवार की सुबह नोएडा गए हुए थें। देर रात बारिश के दौरान ज़ब व्यापारी का परिवार नोएडा सें घर लौटा तों घर सें निकलते हुए तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए। कारोबारी नें हिम्मत जुटा कर उनका पीछा कर दबोचने का प्रयास भी किया। शक होने पर चोरों नें कारोबारी कों धक्का देकर नीचे गिरा दिया।जिसके बाद घर सें निकले चोर रात का अंधेरे व बारिश का फायदा उठाकर फरार हो गए। पीड़ित कारोबारी नें ज़ब घर में घुसकर देखा तों सारा सामान बिखरा पड़ा था।घर सें अज्ञात चोरों नें लाखों के ज़ेवर, नकदी चोरी कर ले गए। मामले की जानकारी पीड़ित नें पुलिस कों दी, सूचना पर पहुंची पुलिस नें मिलने पर नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह, सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है।
चोर बने पुलिस के लिए चुनौती
सर्दी के इस मौसम में पुलिस के समक्ष चोर चुनौती बनते जा रहे है। इस घटना से एक दिन पूर्व ही चोरों ने तीन चोरी की घटना कों अंजाम देकर पुलिस कों चुनौती दी थीं। अभी तक पुलिस के हाथ इन चोरों की गिरेबान तक पहुंचे ही नही थे कि इससे पहले चोरी की एक ओर वारदात सामने आ गई है।
गश्त पर उठ रहे सवाल
क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएँ पुलिस की कार्यप्रणाली ओर गश्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। चोर निश्चित तौर पर रेकी कर एक के बाद एक बंद मकानों, दुकानों को निशानों बना रहे हैं ।
क्या बोले सीओ सिटी
इस सबंध में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा का कहना हैं कि,देर रात हुई चोरी की घटना के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। अपना घर कॉलोनी में लगें सीसीटीवी कैमरे में चोर दिखाई दे रहें हैं। चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गईं हैं। जल्द हीं चोरी की घटनाओ का खुलासा किया जाएगा।