Hapur News: ये सड़क हादसा आपको हैरान कर देगा, इसे देखकर सभी हो गए हैं दंग

Hapur News: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली- लख़नऊ नेशनल हाईवे-9 स्थित एक मेडिकल कॉलेज के पास फ्लाई ओवर पर गलत दिशा से आ रही अल्टो कार ने दो वाहनों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस सड़क हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-02-07 20:45 IST

 Hapur News ( Pic- Social- Media)

Hapur News :- यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली- लख़नऊ नेशनल हाईवे-9 स्थित एक मेडिकल कॉलेज के पास फ्लाई ओवर पर गलत दिशा से आ रही अल्टो कार ने दो वाहनों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस सड़क हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।वीडियो में सफ़ेद रंग की अल्टो कार मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में बेकाबू हो गई।जिसके कारण अल्टो कार सड़क पर पलट गई। अल्टो कार में बैठी महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। कार पलटने से हाईवे पर करीब बीस मिनट तक यातायात प्रभावित हो गया। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर यातायात को सुचारू कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने दी घटना जानकारी

जानकारी के अनुसार जनपद अमरोहा निवासी गौरव अपने रिश्तेदार लक्ष्मी के साथ दिल्ली की तरफ जा रहे थे। नेशनल हाईवे-9 स्थित एक मेडिकल कॉलेज के पास फ्लाई ओवर पर गौरव ने अपनी अल्टो कार को गलत दिशा में मोड़ कर वापस हापुड़ की ओर जाने लगे थे। गलत दिशा होने के कारण पहले तो गौरव ने एक बाइक को टक्कर मारी। उसके बाद एक कार को टक्कर मार कर दोनों कार सड़क पर ही पलट गई। जिससे हाईवे पर करीब बीस मिनट तक यातायात बाधित हो गया। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर मारवाड़ चौकी प्रभारी संजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन के माध्यम से पलटी कार को सड़क किनारे खड़ा किया। सड़क हादसे में कार सवार दिल्ली निवासी हरिकेश, बाइक सवार अमरोहा निवासी शिवकुमार और अल्टो सवार महिला लक्ष्मी घायल हो गए। पुलिस ने आनन फानन में तीनों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। कार एक्सीडेंट का ये दृश्य अत्यंत ख़ौफ़नाक है और यह ख़ौफ़नाक दृश्य हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

क्या बोली पिलखुवा सीओ

इस सबंध में पिलखुवा सीओ अनीता चौहान का कहना है कि,घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। अभी किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Tags:    

Similar News