Hapur news: उधार के पैसे मांगने पर अधिवक्ता के साथ मारपीट,न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Hapur news: हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के ग्राम बड़ौदा सिहानी में उधार लिए 75 हजार रुपये वापस मांगने पर अधिवक्ता के साथ पिता और पुत्रों ने लाठी डंडों और सरियों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-02-05 18:55 IST

Hapur News (Photo Social Media)

Hapur news: जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के ग्राम बड़ौदा सिहानी में उधार लिए 75 हजार रुपये वापस मांगने पर अधिवक्ता के साथ पिता और पुत्रों ने लाठी डंडों और सरियों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। न्यायालय के आदेश पर हाफिजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोहम्मद युसूफ ने कराया मुकदमा दर्ज

हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ौदा सिहानी निवासी मोहम्मद युसुफ अली एडवोकेट ने यहां की एक अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि उसके घर परिवार के दानिश व तालिब एक मुकदमें में नामजद अभियुक्त थे। पीड़ित के पास दोनों का मुकदमा था। दोनो के पिता जुल्फेकार ने पीड़ित से 75 हजार रुपये उधार लिए थे। 10 दिसंबर 2024 की शाम को पीड़ित ने जुल्फेकार से उधार लिए 75 हजार रुपये वापस मांगे तो जुल्फेकार , अपने पुत्र दानिश, तालिब, जिशान व सावेज हाथो मे सरिये व डंडे लेकर पीड़ित के घर में घुस आए।

आरोपियों ने गाली गलौज कर जान से मारने की नीयत से पीड़ित के साथ सरिये और डंडों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने शोर मचाया तो नाजिम व निजाम आदि लोग मौके पर पहुंचे । तब जाकर पीड़ित की आरोपियों से बामुश्किल जान बच सकी। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने धोखाध़ड़ी कर पीड़ित के 75 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी अपराधी किस्म के व्यक्ति है जो कई साल जेल में रह चुके है। पीड़ित को डर है कि आरोपी पीड़ित और उसके परिजन के साथ कोई भी संगीन वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

जाँच में जुटी पुलिस

इस सबंध में थाना हाफिजपुर प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News