Hapur Road Accident: डिवाइडर से टकराकर गलत दिशा में पहुंची कार, 6 लोगों की मौत, दो घायल

Hapur Road Accident: दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व मृतकों के शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-05-14 07:20 IST

Hapur Road Accident (Pic: Newstrack)

Hapur Road Accident: यूपी के जनपद हापुड़ में दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सोमवार की देर रात तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी तरफ पहुंची और चलते ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छह लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं घायल को उपचार के लिए मेरठ रेफर किया।

हादसे की कहानी पुलिस की जुबानी

गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब 1 बजे हाईवे पर तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो देखा की कार में 7 लोग सवार थे, जिनमे से हादसे के दौरान 6 लोगों की मौक हो चुकी थी। जिसमें रोहित सैनी निवासी विकास नगर नियर लक्ष्य रत्ना पब्लिक स्कूल लोनी ग़ाज़ियाबाद, अनूप सिंह निवासी गली नंबर 2 नवीन कुंज लोनी ग़ाज़ियाबाद, संदीप निवासी गिरी मार्किट लोनी ग़ाज़ियाबाद, निक्की जैन निवासी शिव विहार निकट मेट्रो स्टेशन लोनी ग़ाज़ियाबाद, राजू जैन निवासी खतौली मेरठ, विपिन सोनी निवासी न्यू विकास नगर लोनी ग़ाज़ियाबाद की मौत हुई है। पुलिस के अनुसार कार में सवार लोग गाजियाबाद से मुरादाबाद की तरफ जा रहे थे, जैसे ही वह गढ़ टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो अचानक कार अनियंत्रित होकर हाईवे की दूसरी साइड पहुंची और ट्रक से भिड़ गई। जिसमें 6 लोगों की मौत हुई है। घायल सचिन को मेरठ में उपचार के लिए भेजा है। 


कार हुईं क्षतिग्रस्त

वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राहगीरों ने बताया कि हादसे के दौरान कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो क्षतिग्रस्तगई थी, जिसमें मृतकों के शव को कड़ी मशक्कत कर निकाला गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मृतकों के स्वजन को सूचना दे दी गई है।


हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन

हादसे के बाद पुलिस ने शिनाख्त कर पुलिस को जानकारी दी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर पहुंच गए। शव को देख परिजनों के होश उड़ गए और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

 


Tags:    

Similar News