Hapur News: सड़क किनारे आग ताप रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने रौंदा

Hapur News: सूचना पर पहुंची पुलिस नें घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। और मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-12-17 13:07 IST

ड्यूटी पर जा रहे हैं एनडीआरएफ जवान की दुर्घटना के बाद हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम  (फोटो: सोशल मीडिया )

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र के फ्री गंज रोड पर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे आग ताप रहे युवक को रौंद डाला। टक्कर के बाद युवक को कार करीब 30 मीटर तक घसीटकर ले गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना पास में लगें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं । सूचना पर पहुंची पुलिस नें घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। और मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

ये दुर्घटना सोमवार की देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र के फ्री गंज रोड इलाके में हुई। जानकारी के अनुसार कार चलाने वाला व्यक्ति शराब के नशे में था। फिलहाल पुलिस ने घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा मामले की जाँच शुरू कर दी है।और कार चालक सहित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही हैं। ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक युवक ठंड के प्रकोप सें बचने के लिए आग का सहारा लेकर आराम सें बैठा हुआ था। तभी एक तेज रफ्तार कार आई और आग ताप रहें युवक को रौंद डाला हैं। युवक को करीब 30 मीटर की दुरी तक घसीट कर ले गई। चीख पुकार की आवाज सुन ज़ब राहगीर कार की और दौड़े, तो आरोपी कार चालक तेज गति सें कार को लेकर घटना को अंजाम देकर मौके सें फरार हो जाता हैं। चश्मदीदों का कहना है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

एएसपी विनीत भटनागर का कहना हैं कि, कार चालक नशे में था या नहीं ये जाँच के बाद स्पष्ट हो सकेगा। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस कार के नंबर ट्रेस कर मामले की जाँच में जुट गईं हैं।वघायल युवक का नाम अमित हैं जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

Tags:    

Similar News