Hapur News: चोरों की हौसले बुलंद, सुनार की दुकान से करीब तीन तौले सोना, ढाई किलों चांदी के गहने चोरी कर ले गए चोर

Hapur Crime News: पीड़ित नें पुलिस कों जानकारी देते हुए बताया कि,चोर उनकी दुकान सें तीन तौले सोने के आभूषण सहित ढाई किलों चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए हैं।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-09 18:48 IST

Theft From Goldsmith Shop in Hapur 

Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली इलाके के सबली गांव में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए सुनार की दुकान का शटर काटकर लाखों रुपये के गहने पार कर दिए। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं।गांव के बीच बाजार स्थित उज्जवल ज्वेलर्स की दुकान के शटर काटकर सोने-चांदी के गहने ले उड़े। गहनों की अनुमानित कीमत लाखों रुपये सें अधिक की बताई जा रही है।चोरी की घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वारदात की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित की जुबानी, चोरी की कहानी

जानकारी के अनुसार दुकानदार अमित वर्मा ने बताया की वह गाँधी गंज मोहल्ले के निवासी हैं। उन्होंने उज्जवल ज्वेलर्स के नाम सें गांव सबली में एक दुकान खोली हुई हैं।रोज की तरह वो रात को दुकान बंद करके घर चला गया था। सुबह उसके पड़ोसी दुकानदार का फोन आया कि आपकी दुकान का शटर कटा हुआ हैं। उसने जब दुकान आकर देखा तो मालूम हुआ कि देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काटकर गहने चोरी किए हैं।इसके बाद वहाँ काफ़ी सख्या में लोंगो की भीड़ एकत्र हो गईं। मामले की सूचना पुलिस कों दी गईं। सूचना मिलते हीं नगर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और मामले की जाँच शुरू की।

पीड़ित नें पुलिस कों जानकारी देते हुए बताया कि,चोर उनकी दुकान सें तीन तौले सोने के आभूषण सहित ढाई किलों चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए हैं। जिसको लेकर पीड़ित नें थाने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।गौरतलब है कि जनपद में लगातार हो रही चोरियों तथा चोरों का पुलिस की पकड़ से दूर होने से स्थानीय लोगों में चोरों के प्रति भय तथा पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।

क्या बोले हापुड़ सीओ

इस सबंध में नगर सर्किल सीओ जितेंद्र शर्मा नें बताया कि गांव सबली में उज्जवल ज्वेलर्स दुकान में चोरी की वारदात कों लेकर थाना प्रभारी कों निर्देश दिए गए हैं।जल्द हीं वारदात का खुलासा किया जाएगा।घटना वाले क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खगाले जा रहें हैं।

Tags:    

Similar News