Hapur News: बायलर लीक होने से झुलसे तीन कामगार, दो की हालत गंभीर,पुलिस प्रशासन जाँच में जुटा
Hapur News: औद्योगिक क्षेत्र के फेज-01 में कृष्णा आर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में केमिकल को रिसाइकल करने का काम किया जाता है। ताकि, उसे दोबारा उपयोग में लाया जा सके।;
Hapur News (Image From Social Media)
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के मसूरी गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को कृष्णा आर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बायलर लीक होने के चलते वहां काम कर रहे तीन कामगार झुलस गए। हादसे के बाद तीनों को अस्पताल भिजवाया गया। मामले में पुलिस-प्रशासन की टीम जांच में जुटी है।
औद्योगिक क्षेत्र के फेज-01 में कृष्णा आर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में केमिकल को रिसाइकल करने का काम किया जाता है। ताकि, उसे दोबारा उपयोग में लाया जा सके। बायलर के माध्यम से केमिकल को शोधित किया जाता है।
सोमवार सुबह थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर का किरण पाल, जिला गौतमबुद्धनगर के दादरी का ऋषिपाल शर्मा व जिला शाहजहांपुर के गांव पिपरी का पंकज बायलर के पास कार्य कर रहे थे। इसी बीच बायलर से केमिकल लीक हो गया। जिसकी चपेट में आकर तीनों कामगार गंभीर रूप से झुलस गए।
दोनों को दिल्ली किया रेफर
वहां काम कर रहे अन्य कामगारों ने घायलों को शेखपुर खिचरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने ऋषिपाल शर्मा व किरण पाल की हालत गंभीर होने पर दोनों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दो कामगारों की हालत गंभीर बनी हुई है जिसके चलते उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में फिलहाल कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उद्यमियों को सता रहा है जांच का डर
बायलर लीकेज की घटना के बाद औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों में अफरा-तफरी का माहौल है। पिछले वर्ष बायरल फटने से दुर्घटना में तीन कामगारों की मौत हो गई थी। मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र में संचालित हो रही इकाइयों के सत्यापन के लिए टीम का गठन किया था। इसके विरोध में उद्यमियों ने एक दिन की हड़ताल रखते हुए डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर जांच के रोकने की मांग की थी। ऐसे में फिर से एक बार हुई दुर्घटना के बाद प्रशासनिक जांच होगी। जिसको लेकर सभी की धड़कने तेज हो गई है।
कंपनी मालिक से नहीं हो सका संपर्क
घटना के बाद कंपनी मालिक रोहित अरोड़ा से संपर्क करने का प्रयास किया गया। मगर, उनसे संपर्क नहीं हो पाया। अंदेशा है कंपनी में सरकारी मानक पूरे नहीं थे। हादसे के बाद कंपनी मालिक मामले को लेकर भागदौड़ में लगा हैं।