हरदोई: हरदोई के सांडी थाना इलाके में आवारा कुत्ते जंगल मे रह रहे हिरनों को अपना शिकार बना रहे है।आवारा कुत्तों के हमले में दो हिरनों की मौत जबकि दो घायल है जिनका वन विभाग इलाज करा रहा है।
यह भी पढ़ें .....हरदोई: किसान पर गिरा एचटी लाइन का तार, किसान की मौत
हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र का कुछ इलाका वन रेंज के तहत आच्छादित है और प्रदेश का बड़ा पक्षी विहार भी है। यहां सर्दियों के सीजन में करीब 45 देशों के साइबेरियन पक्षी आते है।इसी जंगली इलाके में कई प्रकार के जंगली जानवर भी रहते है जिनमें हिरन भी शामिल है।यहां अब बरसात के मौसम में आवारा कुत्ते हिरनों के लिए आफत बन गए है और लगातार हिरनों पर हमला कर रहें है।
यह भी पढ़ें .....हरदोई: सपना देख माँ काली के मंदिर पहुंचे भक्त ने काट ली अपनी गर्दन
इस इलाके में तीन दिन में कुत्तों ने चार हिरनों को अपना शिकार बनाया जिनमें दो हिरनों की मौत हो गयी वहीं दो हिरनों को इलाज के लिए वन विभाग ने कब्जे में लिया है और उनका इलाज करा है। हिरनों के ऊपर कुत्तों ने सैतियापुर,वीरम,छीटेपुर व खेरवा अमजदपुर में हमला किया है।
इस सम्बन्ध में डीएफओ राकेश चन्द्रा ने बताया कि इस घायल हिरनों का इलाज कराया जा रहा है जबकि जो दो मृत है उनका नियमानुसार अंतिम संस्कार किया गया है।