हरदोई:UPपुलिस की गुंडई, सरेराह युवक की पिटाई 

शहर के प्रमुख चौराहे पर पुलिस की गुंडई देखने को मिली जहां पर दो युवकों को सरेराह पुलिस ने जमकर पीटा। बताया जाता है दोनों ही आरोपी चोर थे जिनको लोगों ने दौड़ा कर पकड़ा था और उस

Update:2017-12-11 21:06 IST
हरदोई:UPपुलिस की गुंडई, सरेराह युवक की पिटाई 

हरदोई:शहर के प्रमुख चौराहे पर पुलिस की गुंडई देखने को मिली जहां पर दो युवकों को सरेराह पुलिस ने जमकर पीटा। बताया जाता है दोनों ही आरोपी चोर थे जिनको लोगों ने दौड़ा कर पकड़ा था और उसके बाद पुलिस को सौंप दिया।

तस्वीरों में देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हरदोई की पुलिस किस तरह बेलगाम हो चुकी है तस्वीरों में नजर आ रहे ये पुलिसकर्मी दरअसल पुलिस विभाग के अधिकारी यानी सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह राठौर है और जिन पर पुलिस अपना कहर बरपा रही है उन पर आरोप है कि इन्होंने चोरी की थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इन आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

लेकिन पुलिस की बर्बरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद सीओ सिटी ने चोरों को शहर के प्रमुख चौराहे पर सरेराह बेरहमी से पीटा और बाद में उन को जेल भेज दिया घटना के बाद अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि यूपी के पुलिस किस तरह बेलगाम हो चुकी है जब पुलिस विभाग के आला अधिकारी सरेराह इन आरोपियों पर डंडे चलाएंगे और जो निचले तबके का कर्मचारी है वो आम आदमी से कैसा सलूक करता होगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।

Tags:    

Similar News