श्रवण साहू मर्डर: HC ने CBI से पूछा- हत्याकांड की जांच में राज्य सरकार की ओर क्या किया जा रहा?
लखनऊ: हाईकोर्ट ने मंगलवार (21 फरवरी) को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से पूछा, कि 'राज्य सरकार की ओर से श्रवण साहू मर्डर केस में क्या किया जा रहा है?' जस्टिस एपी साही और जस्टिस संजय हरकौली की बेंच ने एक स्थानीय एनजीओ की ओर से प्रिंस लेनिन द्वारा दायर याचिका पर राज्य सरकार से पूर्व में जवाब-तलब किया था।
इस पर अपर शासकीय अधिवक्ता आरके द्विवेदी ने कोर्ट में सचिव गृह और डीजीपी का हलफनामा दाखिल कर कहा कि राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को संदर्भित कर दी है। इस पर बेंच ने सीबीआई के वकील रिशाद मुर्तजा से कहा, कि वे अगली सुनवायी पर बताएं कि सीबीआई ने उक्त संदर्भ पर क्या निर्णय लिया है।
राज्य सरकार की ओर से अदालत को यह भी बताया गया कि सुरक्षा के लिए मृतक की पत्नी को एक गनर उसके बेटे सुनील को दो गनर और दो भतीजों को एक एक गनर दिए गए हैं। साथ ही चौबीस घंटे के लिए उनके आवास पर चार कांस्टेबलों की ड्यूटी लगा दी गई है। यह भी बताया गया कि डीएम ने मृतक परिवार को मुआवजे के लिए चिट्ठी भेज दी है।