EX DGP समेत 42 की होगी CBCID जांच, आतंकी की मौत मामले में HC का आदेश

Update:2016-05-06 10:46 IST

बाराबंकीः कथित आतंकी खालिद मुजाहिद की मौत के मामले में यूपी के डीजीपी रहे विक्रम सिंह और तत्कालीन एडीजी बृजलाल समेत 42 पुलिसवालों के खिलाफ अब सीबीसीआईडी जांच होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस मामले में पुलिस की फाइनल रिपोर्ट खारिज करते हुए जांच कराने को कहा है। बाराबंकी पुलिस ने सभी को निर्दोष बताया था।

यह भ्‍ाी पढ़ें... सिखों का फेक एनकाउंटर: 47 पुलिसवालों को उम्रकैद के साथ जुर्माना

क्या है मामला?

-साल 2007 में लखनऊ, फैजाबाद और वाराणसी की कचहरियों में सीरियल ब्लास्ट हुए थे।

-पुलिस ने इस मामले में जौनपुर के मड़ियाहूं निवासी खालिद मुजाहिद और तारिक कासिम को पकड़ा था।

-18 मई 2013 को तारिक और खालिद को पेशी पर ले जाया जा रहा था।

-कोर्ट ले जाते वक्त रास्ते में ही खालिद की मौत हो गई थी।

यह भ्‍ाी पढ़ें... इशरत केसः IB के रिटा. अफसर का आरोप-UPA सरकार ने दबाई थी रिपोर्ट

घरवालों ने लगाया था हत्या का आरोप

-खालिद की मौत को घरवालों ने साजिशन हत्या बताया था।

-जमकर प्रदर्शन के बाद विक्रम सिंह, बृजलाल समेत 42 पुलिसवालों पर केस दर्ज हुआ था।

-बाराबंकी पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट में सभी को बेगुनाह बताया था।

हाईकोर्ट ने क्यों दिया आदेश?

-खालिद के वकील रणधीर सिंह सुमन ने दोबारा जांच की अर्जी कोर्ट में दी थी।

-रणधीर के मुताबिक बड़े अफसरों को बचाने की पुलिस कोशिश कर रही है।

-सीबीसीआईडी जांच पर खालिद के वकील ने भरोसा जताया है।

Tags:    

Similar News