बरातियों ने जमकर की हर्ष फायरिंग, दूल्हे-दुल्हन को छोड़ना पड़ा स्टेज

Update: 2016-03-10 14:42 GMT

Full View

फिरोजाबाद: प्रशासन ने भले ही शादी समारोह में होने वाली हर्ष फायरिंग पर रोक लगा दी हो लेकिन अभी भी कई शादियों में लोग गोलियों से ख़ुशी जाहिर करने से चूक नहीं रहे। ऐसा ही एक मामला फिरोजाबाद जिले से सामने आया है जहां शराब के नशे में धुत बरातियों ने स्टेज पर खड़े होकर कई राउंड हर्ष फायरिंग की।

गुरुवार को यह बरात थाना लाइन पार क्षेत्र के जेपी पैलेस में रात लगभग 9 बजे आई थी। बारातियों ने मेनगेट पर कई राउंड फायरिंग की। फिर जैसे ही दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंचे बस सभी युवक स्टेज पर चढ़ गए और फिर से फायरिंग का सिलसिला शुरू कर दिया। यह सिलसिला थमता न देख दुल्हे और दुल्हन को स्टेज से जाना पड़ा फिरभी फायरिंग बंद न हुई।

देखकर ऐसा महसूस हो रहा था कि मानों जैसे सबसे ज्यादा फायरिंग करने की कोई प्रतियोगिता चल रही हो। सबसे बड़ी बात है कि इन्हें रोकने वाला कोई नहीं था और अगर किसी ने कोशिश भी की तो उसे इनके गुस्से का सामना करना पड़ा। फायरिंग देखकर केवल एक ही बात दिमाग में उमड़ रही थी कि आखिर इतनी बड़ी तादात में इनके पास गोलियां कहां से आई।

इस बाबत जब पुलिस अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ़ मना कर दिया।

 

 

Tags:    

Similar News