Saifai: होली के मौके पर मंच पर एक साथ नज़र आया सपा परिवार, मुलायम सिंह ने कहा- 'हमारी पार्टी बूढ़ी नहीं हो सकती, यह पार्टी जवान रहेगी'

Holi in Saifai: रंगों के त्योहार के मौके पर पूरा समाजवादी कुनबा सैफई में इकट्ठा हुआ। खास बात ये है कि इस मौके पर अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल और चाचा रामगोपाल एक मंच पर मौजूद रहे।

Report :  Uvaish Choudhari
Published By :  Shashi kant gautam
Update: 2022-03-18 12:12 GMT

Etawah: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सैफई महोत्सव पंडाल में होली समारोह में शामिल हुए । बता दें कि 40 साल से ज्यादा समय से मनाई जा रही सैफ़ई की पारंपरिक होली में सपा परिवार के सभी लोग एक साथ एक मंच में आकर होली मनाते हैं। सपा नेता मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई में भी होली महोत्सव का आयोजन किया गया।

रंगों के त्योहार के मौके पर पूरा समाजवादी कुनवा सैफई (Saifai Holi Mahotsav) में इकट्ठा होकर होली का जश्न मनाता है। खास बात ये है कि इस होली के त्योहार पर अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल और चाचा रामगोपाल एक मंच पर मौजूद रहे।

इटावा के सैफई पंडाल में होली (Holi 2022) के मौके पर मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव एक साथ मंच पर नजर आए। शिवपाल यादव ने रामगोपाल यादव के पैर छू कर आशीर्वाद लिया और समर्थकों, कार्यकताओं के साथ फूलों की होली खेली।


"हमारी पार्टी बूढ़ी नही हो सकती, यह पार्टी जवान रहेगी यह नौजवानों की पार्टी है' -मुलायम सिंह यादव

आज की इस होली में सपा नेताओं के चेहरे पर मायूसी भी देखने को मिली लेकिन साथ ही मुलायम सिंह यादव सबसे ज्यादा जोश में दिखाई दिए। मंच से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि "हमारी पार्टी बूढ़ी नही हो सकती, यह पार्टी जवान रहेगी यह नौजवानों की पार्टी है, यह सारे जवान लोग हैं हम आपका साथ देंगे आप सब लोग इसी तरह खुशी खुशी होली मानते रहें।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारे नोजवानों के हाथ में सत्ता होगी, आप सरकार बनाएंगे, आप एमएलए बनेंगे एमपी बनेंगे। इस चुनाव में कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है। वहीं शिवपाल यादव ने भी प्रदेश वासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि "हमारे कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। बीजेपी ने बेईमानी से सरकार बनाई है। वहीं एमएलसी चुनाव को लेकर कहा अगर बेईमानी नहीं हुई तो हमारे सभी प्रत्याशी जीतकर आएंगे।"


रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव ने फगुआ टोली के साथ फगुआ गाया

उन्होंने कहा कि 'उन लोगों की सूची बनाओ जिन कार्यकर्ताओं ने मेहनत की नंबर नोट करवाओ हमसे मिले, वो लोग और हमें बुलाओगे तो हम खुद मिलने आएंगे। तुम ही सब वो युवा हो जो आने वाले समय मे विधायक, सांसद बनेंगे। 2024 में मेहनत करनी है सांसद बनाने है। प्रदेश में सरकार भी आगे बनानी है। सभी को धन्यवाद सभी को बधाई। रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव ने फगुआ टोली के साथ मंच से ही फाग गाया ।


समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) और प्रसपा पअध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, जिलापंचायत अध्यक्ष अभिषेक, अंशुल यादव समेत परिवार कई सदस्य मंच पर मौजूद रहे। अखिलेश यादव ने मंच पर मौजूद सभी से मिलकर होली की बधाई दी।

शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के पैर छूकर के आशीर्वाद लिया। वहीं मुलायम सिंह यादव कार्यक्रम में देर से पहुंचे। और मंच से कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। सपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली।


सपा कार्यकर्ताओं में दिखा काफी उत्साह

विधानसभा चुनाव में भले ही सपा सरकार बनाने से दूर रह गई हो, लेकिन सपा के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। होली पर आयोजित कार्यक्रम में फाग गायन में उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव व अभिषेक यादव उर्फ अंशुल सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही औरैया, मैनपुरी, इटावा के नवनिर्वाचित विधायक भी मंच पर साथ मौजूद रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News