यूपी में 64 IAS और 11 IPS अधिकारियों का तबादला, 22 जिलों के DM भी बदले

लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात बड़े पैमाने अधिकारियों के फेरबदल किए हैं। प्रदेशभर में 66 आईएएस, 11 आईपीएस और 50 से अधिक पीपीएस के तबादले किए गए हैं। साथ ही 8 वरिष्ठ पीसीएस के तबादले भी किए गए हैं।

Update: 2019-02-16 05:15 GMT

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात बड़े पैमाने अधिकारियों के फेरबदल किए हैं। प्रदेशभर में 64 आईएएस, 11 आईपीएस और 50 से अधिक पीपीएस के तबादले किए गए हैं। साथ ही 8 वरिष्ठ पीसीएस के तबादले भी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें.....पुलवामा आतंकी हमले पर विरोध दर्ज कराने पहुंचे बीजेपी मेयर की संवेदनहीनता कैमरे में कैद

इसके साथ योगी सरकार ने 22 जिलों के डीएम समेत कुल 64 आईएएस अधिकारियों को बदल दिया है। जिन जिलों के डीएम बदले गए हैं, उनमें सर्वाधिक छह अवध के जिलों के हैं। इनमें अयोध्या से डॉ. अनिल कुमार को हटाकर अनुज कुमार झा को डीएम बनाया गया है। वे बुलंदशहर के डीएम थे।

यह भी पढ़ें.....अजब गजब:यहां कपड़े बताएंगे महिलाओं की उम्र, सरकार ने जारी किया फरमान

रायबरेली में संजय कुमार खत्री की जगह नेहा शर्मा को डीएम बनाया गया है। वे फिरोजाबाद की डीएम थीं। अमेठी में शकुंतला गौतम की जगह राममनोहर मिश्रा को डीएम बनाया गया है।

11 IPS अधिकारियों की फेरबदल की सूची...

पीपीएस तबादलों की सूची......

Tags:    

Similar News