ब्राहमणों को छेड़ा तो बनेगा परशुराम, अपने हक़ के लिए पीछे नहीं हटेगा
हम किसी का हक नही लेना चाहते लेकिन हमे हमारा हक मिले इसके लिए आवाज भी उठाएंगे। अगर ब्राहम्ण समाज आज एक न हुआ तो आने वाली पीढ़ियां हमे कभी माफ नहीं करेंगी। हम पूरे देश में एक करोड़ ब्राहमणो को जोड़ने का काम करेंगे।
लखनऊ: अखिल भारतीय ब्राहम्णोत्थान महासभा के तत्वाधान में पंडित चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें तहरी भोज का आयोजन भी एपीएस अकादमी सेनानी विहार निकट शनि मंदिर तेलीबाग में आयोजित हुआ। जिसमे ब्राहम्णोत्थान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी और प्रदेश अध्यक्ष डा. सीएल बाजर्पइ मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता शिव प्रकाश मिश्र और संचालन रमा शंकर त्रिपाठी ने किया।
ब्राहमणों को छेड़ा गया तो वह परशुराम बनने से भी पीछे न हीं हटेगा
इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश द्विवेदी ने कहा कि ब्राहम्णों ने आजादी से लेकर आज तक देश के लिए अपनी जान न्योछावर की है। वह आजादी की पहली मशाल जलाने वाले मंगल पांडे हो या चंद्रशेखर आजाद से लेकर रानी लक्ष्मी बाई तक। लेकिन आजादी के बाद से ब्राहम्णो का जो शोषण शुरू हुआ वह आज तक जारी है।
ये भी देखें: संत दर्शन के बाद अखिलेश ने दिखाए कड़े तेवर, बनारस के विकास पर बीजेपी को घेरा
ब्राहमण कभी जातिवादी नहीं रहा
हम किसी का हक नही लेना चाहते लेकिन हमे हमारा हक मिले इसके लिए आवाज भी उठाएंगे। अगर ब्राहम्ण समाज आज एक न हुआ तो आने वाली पीढ़ियां हमे कभी माफ नहीं करेंगी। हम पूरे देश में एक करोड़ ब्राहमणो को जोड़ने का काम करेंगे। आप किसी भी विचारधारा के हो अगर आप ब्राहमण हैं और आपके साथ अन्याय हुआ तो हम आपके साथ होंगे।
ये भी देखें: संत दर्शन के बाद अखिलेश ने दिखाए कड़े तेवर, बनारस के विकास पर बीजेपी को घेरा
वहीं सभा में आयोजक मंडल में राजेन्द्र बाजपेई, संजीव अवस्थी, सुरेश बाजपेई, कृपा शंकर शुक्ल, कमलनयन मिश्रा, पप्पू पांडे, शिवप्रकाश मिश्रा, शिखर विजय लक्ष्मी पांडे, हितेश तिवारी,पंकज पांडे, रंजना मिश्रा, प्रवीण अव्स्थी और अनूप अवस्थी मुख्य रहे।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।